फोटो गैलरी

Hindi Newsड्रोन कैमरे से होगा भीड़ नियंत्रण, चलेंगी 24 स्पेशल ट्रेनें

ड्रोन कैमरे से होगा भीड़ नियंत्रण, चलेंगी 24 स्पेशल ट्रेनें

मौनी अमावस्या की तैयारियां पूरी, भीड़ रोकने को छह मैदानइलाहाबाद प्रमुख संवाददातामौनी अमावस्या स्नान पर्व पर ड्रोन कैमरे से भीड़ नजर रखी जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न मार्गों पर 24 स्पेशल ट्रेनें भी...

ड्रोन कैमरे से होगा भीड़ नियंत्रण, चलेंगी 24 स्पेशल ट्रेनें
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 25 Jan 2017 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मौनी अमावस्या की तैयारियां पूरी, भीड़ रोकने को छह मैदान

इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता

मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर ड्रोन कैमरे से भीड़ नजर रखी जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न मार्गों पर 24 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। जिससे भीड़ रूकने न पाए। इसके साथ हर रूट पर बड़ी संख्या में बसें भी लगाई गई हैं।

कानपुर रूट पर आठ, मुगलसराय रूट पर छह, झांसी रूट पर छह व फैजाबाद रूट पर चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। स्टेशनों पर ये ट्रेनें खड़ी रहेंगी। भीड़ बढ़ने पर इन ट्रेनों से श्रद्धालुओं को रवाना किया जाएगा। बुधवार को माघ मेले के वीवीआईपी शिविर में डीएम संजय कुमार व एसएसपी शलभ माथुर ने मीडिया के लोगों से कहा कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भीड़ नियंत्रण के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के साथ भीड़ को रेलवे व बसों से भेजने की व्यवस्था की गई है। झूंसी में अस्थाई बस स्टेशन भी बनाया गया है। सभी घाटों पर रोशनी के लिए 35 हाईमास्ट लगाए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में 500 स्ट्रीट लाइटें और लगा दी गई हैं। किसी भी क्षेत्र में अंधेरा नहीं रहेगा। हर रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेटजंक्शन, सूबेदारगंज, रामबाग, नैनी, छिंवकी, झूंसी, प्रयाग व फाफामऊ रेलवे स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेंगे। मेले के कंट्रोल रूम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारी भी बैठेंगे। मौनी अमावस्या के लिए की गई अन्य व्यवस्थाएं-रोडवेज बसों का संचालनसिविल बस स्टेशन- लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद, अयोध्या, गोंडा, बहराइच के लिए 720 बसें, इन रूटों की 100 बसें रिजर्व में रखी गई हैं। जीरो रोड बस स्टेशन- मिर्जापुर, शक्तिनगर, चित्रकूट, बांदा, रीवा व सीधी के लिए 250 बसेंझूंसी अस्थाई बस स्टेशन- गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, बलिया, बदलापुर, कम्हरियाघाट, टांडा व पदुमपुर मार्गों के लिए 1030 बसें। 100 बसें रिजर्व में रखी गई है। इलाज की व्यवस्था-1-मेले में तैनात कर दी गई 31 एम्बुलेंस2- त्रिवेणी मार्ग पर 20- 20 बेड के दो अस्पताल3- पांच सेक्टरों में 10 प्राथमिक उपचार केन्द्र4- शहर के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी रहेंगी एम्बुलेंस5- राष्ट्रीय मार्गों के सभी थानों पर भी 28 जनवरी तक रहेंगी एम्बुलेंस6- एसआरएन, बेली व काल्विन अस्पतालों में 70 बेड आरक्षितइन स्थानों पर रोकी जाएगी भीड़1- क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज बाई का बाग2- हिन्दू महिला इंटर कॉलेज सिविल लाइन3- डायट प्रशिक्षण केन्द्र सिविल लाइन4- विशप जानसन कॉलेज सिविल लाइन5- विशप जॉनसन कॉलेज सिविल लाइन नोट: इन स्थलों पर पेयजल के साथ शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी। परेड के अतिरिक्त बनाए गए पार्किंग स्थल1- सीएमपी डिग्री कॉलेज2- मूक बघिर विद्यालय 3- सीएवी इंटर कॉलेज 4- कर्नलगंज इंटर कॉलेज 5- क्रास्थवेट इंटर कॉलेज 6- राजकीय इंटर कॉलेज 7- केपी इंटर कॉलेज 8- लेप्रोसी चौराहेे के पास मिर्जापुर रोड 9- नया पुल व मिंटो रोड के बीच खाली मैदान 10- झूंसी थाने के पास महुआ बाग 11- त्रिवेणीपुरम मैदान 12- सरदार पटेल संस्थान अलोपी बाग 13- पुराने पुल के पास प्रभु यीशु दरबार मैदान 14- नैनी जेल आवासीय कॉलोनी के पास खाली मैदान 15- लेप्रोसी चौराहे के आगे खाली मैदान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें