फोटो गैलरी

Hindi Newsहॉट एक्सेल की समय रहते हो जाएगी जानकारी

हॉट एक्सेल की समय रहते हो जाएगी जानकारी

इलाहाबाद में आने वाली ट्रेनें में अगर हॉट एक्सेल होगा तो इसकी जानकारी समय रहते रेलवे को हो जाएगी। हॉट एक्सेल से निजात पाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने शुक्रवार को चुनाव में हॉट एक्सेल बॉक्स का उद्घाटन...

हॉट एक्सेल की समय रहते हो जाएगी जानकारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद में आने वाली ट्रेनें में अगर हॉट एक्सेल होगा तो इसकी जानकारी समय रहते रेलवे को हो जाएगी। हॉट एक्सेल से निजात पाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने शुक्रवार को चुनाव में हॉट एक्सेल बॉक्स का उद्घाटन किया। उद्घाटन जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने इलाहाबाद जंक्शन पर किया। कानपुर इलाहाबाद सेक्शन के वार्षिक निरीक्षण के बाद उन्होंने इलाहाबाद जंक्शन पर रिमोट से हॉट एक्सेल बॉक्स का निरीक्षण किया। हॉट एक्सेल बॉक्स में तीन सेंसर लगाए गए हैं। ये सेंसर चक्कों के गर्म होते ही इसकी जानकारी कंट्रोल को दे देंगे। इससे ट्रेन रुकवाकर समस्या को दूर किया जाएगा। इसके पूर्व कानपुर सेंट्रल में क्लीन ट्रेन स्टेशन सुविधा की शुरूआत की। इसके तहत 39 ट्रेनों के कुल 267 कोचों की सफाई होगी। इसके साथ ही 127 ट्रेनों के 1319 कोचों में वॉटरिंग का काम किया जाएगा। कानपुर चंदारी के बीच सब सेक्शन पोस्ट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही समय पालनता में सुधार के निर्देश दिए। फतेहपुर स्टेशन में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग का निरीक्षण किया। फतेहपुर स्टेशन पर नए बने मर्चेंट रूम का शुभारंभ किया। अथसराय और सिराथू के बीच ब्रिज नंबर 109 का काम भी देखा गया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम एसके पंकज, सीसीएम डॉ. डीके त्रिपाठी, मुख्य लेखाधिकारी जेपी पांडेय, मुख्य परिचालन प्रबंधक डीके सिंह, मुख्य बिजली इंजीनियर आलोक गुप्ता, एडीआरएम अनिल कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें