फोटो गैलरी

Hindi News272 बेरोजगारों को 8 से 12 हजार तक की नौकरी

272 बेरोजगारों को 8 से 12 हजार तक की नौकरी

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में बुधवार को आयोजित रोजगार मेला में 272 बेरोजगारों को 8 से 12 हजार रुपये तक की नौकरी मिली। मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड मनेसर हरियाणा ने अर्न वाईल यू लर्न (प्रशिक्षण के साथ...

272 बेरोजगारों को 8 से 12 हजार तक की नौकरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में बुधवार को आयोजित रोजगार मेला में 272 बेरोजगारों को 8 से 12 हजार रुपये तक की नौकरी मिली। मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड मनेसर हरियाणा ने अर्न वाईल यू लर्न (प्रशिक्षण के साथ कमाई) कार्यक्रम के तहत 18 से 23 वर्ष के 12वीं पास 106 अभ्यर्थियों का चयन किया।

चयनित अभ्यर्थी इस कंपनी में ऑन जॉब ट्रेनिंग के साथ रुद्रपुर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी से तीन वर्षीय सरकारी मान्यता प्राप्त मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा का अध्ययन करेंगे और इसके लिए प्रतिमाह 8 से 9 हजार मानदेय भी मिलेगा। अध्ययन के बाद ये अभ्यर्थी इसी कंपनी में स्थायी नौकरी पर 19 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन पर रख लिए जाएंगे।

एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस लखनऊ की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के 142 और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 24 पदों पर बेरोजगारों को नौकरी दी। सिक्योरिटी गार्ड को 8 घंटे की ड्यूटी के लिए 8 से 10 हजार रुपये जबकि सिक्योरिटी सुपरवाइजर को 9 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक निदेशक सेवायोजन रमा शंकर ने कंपनी के प्रतिनिधियों और युुवाओं का स्वागत किया। सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे मेले लगाए जाएंगे। सेवायोजन अधिकारी टीडी वर्मा, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें