फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रतापगढ़ में एक और पुलिसवाले ने मांगी रिश्वत, लाइन हाजिर

प्रतापगढ़ में एक और पुलिसवाले ने मांगी रिश्वत, लाइन हाजिर

सिविल लाइंस के सिपाही का गाड़ी छोड़ने के लिए 12 सौ रुपये मांगने का वीडियो वायरल होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि कंधई थाने के मुंशी पर पासपोर्ट सत्यापन के लिए 12 सौ रुपये मांगने का मामला...

प्रतापगढ़ में एक और पुलिसवाले ने मांगी रिश्वत, लाइन हाजिर
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 19 May 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सिविल लाइंस के सिपाही का गाड़ी छोड़ने के लिए 12 सौ रुपये मांगने का वीडियो वायरल होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि कंधई थाने के मुंशी पर पासपोर्ट सत्यापन के लिए 12 सौ रुपये मांगने का मामला सामने आ गया। एसपी ने गुरुवार को मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया।

कंधई थाना क्षेत्र के वसीरपुर निवासी बृजेश मिश्र का कहना है कि बुधवार को वह कंधई थाने में पासपोर्ट के सत्यापन के सिलसिले में गए थे। आरोप है कि थाने के मुंशी गुलाबधर पांडेय ने बृजेश से 12 सौ रुपये मांगे। रुपये न देने पर काम भी नहीं किया। इसकी शिकायत बृजेश ने एसपी से की। एसपी ने गुरुवार को मुंशी गुलाबधर पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया।

इनका कहना है--

मुंशी के खिलाफ शिकायत वसूली या रिश्वत मांगने की नहीं बल्कि काम न करने की मिली थी। मुंशी काम करने की बजाय टालटमोल कर रहा था इसलिए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया।

-शगुन गौतम, एसपी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें