फोटो गैलरी

Hindi Newsएटीएम वैन केवल बैंकों के ही कैश ले जाएंगे

एटीएम वैन केवल बैंकों के ही कैश ले जाएंगे

इलाहाबाद प्रमुख संवादाताएटीएम वैन निर्वाचन के दौरान केवल बैंकों की धनराशि ही का परिवहन करेंगे। अन्य किसी संस्था का कैश ढोने वाले एटीम वैन की कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैंकों के कैश को ले जाने...

एटीएम वैन केवल बैंकों के ही कैश ले जाएंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Jan 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद प्रमुख संवादाता

एटीएम वैन निर्वाचन के दौरान केवल बैंकों की धनराशि ही का परिवहन करेंगे। अन्य किसी संस्था का कैश ढोने वाले एटीम वैन की कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बैंकों के कैश को ले जाने वाले एटीएम वैन के कर्मचारियों को संबंधित एजेंसी व बैंक की तरफ जारी दस्तावेज भी चेकिंग टीम को दिखाना होगा। धनराशि किस एटीएम मशीन में लोड होगी। इसका भी ब्योरा देना होगा।

कैश ले जाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को संबंधित एजेंसी की तरफ से जारी पहचान पत्र भी दिखाना पड़ेगा।

जिला निर्वाचन व्यय प्रभारी अविनाशचन्द्र द्विवेदी ने बताया कि उड़ाका दल अगर चेकिंग के लिए एटीमए वैन या अन्य किसी कैश वाहन को रोकता है तो वैन के साथ चलने वाले कर्मचारी को अपने पहचान पत्र के साथ पूरा दस्तावेज दिखाना होगा। वरना धनराशि जब्त कर ली जाएगी। दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद ही रुपये अवमुक्त किए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें