फोटो गैलरी

Hindi Newsदेश को नालंदा जैसे विवि की जरूरत: प्रो. समद्दर

देश को नालंदा जैसे विवि की जरूरत: प्रो. समद्दर

मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में शुक्रवार से ‘टीचिंग लर्निंग एसेसमेन्ट टेक्निक एण्ड प्रैक्टिस विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव...

देश को नालंदा जैसे विवि की जरूरत: प्रो. समद्दर
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में शुक्रवार से ‘टीचिंग लर्निंग एसेसमेन्ट टेक्निक एण्ड प्रैक्टिस विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने इसका शुभारंभ किया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एनआईटी सिक्किम के निदेशक प्रो. एबी समद्दर, जो एमएनएनआईटी के निदेशक भी रह चुके हैं, ने कहा कि वर्तमान समय में देश को तक्षशिला तथा नालन्दा जैसे विश्वविद्यालयों की जरूरत है। शिक्षकों को याज्ञवलक्य, गौतम, जगदीश चन्द्र बोस, रविन्द्र नाथ टैगोर तथा आइन्स्टीन से प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. जनक पांडेय ने शिक्षण और मूल्यांकन की सर्वोत्तम प्रणाली के लिए नियोजन और प्रक्रिया को उपयुक्त बताया। कार्यक्रम की संयोजक डीन एकेडमिक प्रो. गीतिका ने गुणवत्ता पूर्ण तकनीकी शिक्षण व्यवस्था की विस्तार से चर्चा की। डॉ. रणविजय धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में प्रो. आईके भट्ट, प्रो. आरएस यादव, प्रो. एमएम गोरे, प्रो. अरविन्द अग्रवाल, डॉ. तनुज नंदन आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें