फोटो गैलरी

Hindi Newsसांसद आदर्श गांव बैदवार में सीडीओ ने लगाई चौपाल

सांसद आदर्श गांव बैदवार में सीडीओ ने लगाई चौपाल

शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी शैमुअल पाल ने सांसद द्वारा गोद लिये गये आदर्श गांव बैदवार के परिषदीय विद्यालय में चौपाल लगाकर विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, पात्र...

सांसद आदर्श गांव बैदवार में सीडीओ ने लगाई चौपाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 28 May 2017 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी शैमुअल पाल ने सांसद द्वारा गोद लिये गये आदर्श गांव बैदवार के परिषदीय विद्यालय में चौपाल लगाकर विकास कार्यो की समीक्षा की।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, पात्र गृहस्थी और कई योजनाओं के सम्बन्ध में लोगों को बताया। कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार जिले में 31 दिसम्बर 2017 तक हर गांव को खुले शौच से मुक्त करने का काम करेगी। आवास देने के मामले में पारदर्शिता बरती जाएगी तथा सेलेक्शन और रिजेक्शन की गाइड लाईन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस मौके पर जिले के तमाम विभागों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विकास के खाके भी खींचे, बाद में सीडीओ प्रधानमंत्री आवास, शौंचालय निर्माण का स्थलीय सत्यापन करने के बाद देर शाम तक तहसील में अधिकारियों के साथ बैठक करते रहे। डीडीओ राम उजागिर द्विवेदी के साथ -साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित विभन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों के कार्यो की रूप रेखा रखी।

फोटो काप्शन2960-सांसद आदर्श गांव बैदवार प्राथमिक विद्यालय में सीडीओ की लगी चौपाल2962 - सीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास के निर्माण का किया निरीक्षण

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें