फोटो गैलरी

Hindi NewsVIDEO: छाया प्रदर्शनी में दिखी शहर की बदहाली

VIDEO: छाया प्रदर्शनी में दिखी शहर की बदहाली

इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्थित निराला आर्ट गैलरी में सोमवार को शहर की बदहाली पर केंद्रित तीन दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी ‘सूरत-ए-शहर शुरू हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन किन्नर अखाड़ा उज्जैन की महंत...

VIDEO: छाया प्रदर्शनी में दिखी शहर की बदहाली
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 08 May 2017 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्थित निराला आर्ट गैलरी में सोमवार को शहर की बदहाली पर केंद्रित तीन दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी ‘सूरत-ए-शहर शुरू हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन किन्नर अखाड़ा उज्जैन की महंत पवित्रा, क्रिया योग संस्थान की निदेशिका स्वामी राधा सत्यम, भाजपा की उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी, एडीए सचिव वंदना त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।

बदहाली को बयां कर रहे चित्र

प्रदर्शनी में प्रदर्शित 87 चित्रों में शहर की मुख्य समस्या जाम, खराब सड़क, स्कूल में घूमते आवारा पशु, जल की बर्बादी, बाढ़ की विभीषिका, कंपनी बाग की टूटी बाउंड्री, नमामि गंगे का सच, जॉगिंग ट्रैक की असुरक्षा, वृक्षों की कटाई, सीवर लाइन और अतिक्रमण के मकड़जाल को बखूबी दर्शाया गया है।

शहर का गौरव बनाये रखना जरूरी

इस अवसर पर महंत पवित्रा ने कहा कि प्रयाग पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर है। इसके गौरव को बनाए रखना सबका दायित्व है। राधा सत्यम ने कहा कि प्रदर्शनी में लगे चित्र शहर की समस्याओं को दूर करने के लिये प्रेरित करते हैं। वंदना त्रिपाठी और सीमा द्विवेदी ने प्रदर्शनी की सराहना की।

संयोजक वरिष्ठ पत्रकार पवन द्विवेदी और श्याम सुंदर पटेल ने गंगा गुरुकुलम की प्रधानाचार्या अल्पना डे, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अमिता मिश्रा को सम्मानित किया। सह-संयोजक इन्द्र देव पाण्डेय, डॉ. शैलेश कुमार पाण्डेय और छायाकार अनुराग शुक्ल ने चित्रों की विविधता से अवगत कराया। संचालन, स्वागत डॉ. शैलेश कुमार पाण्डेय ने किया।

इस मौके पर डॉ. चंद्र प्रकाश शुक्ल, रंजना राय, रश्मि शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष नारायण, धर्मेश अवस्थी, डॉ अखिलेश मिश्र, संजीव कुमार मिश्र, प्रमोद त्यागी, सतीश तिवारी, आनंद भूषण पांडेय, स्वामी मुकुंद सत्यम, माहेश्वरी प्रसाद तिवारी, दीनानाथ शुक्ल, महेश प्रजापति, दिनेश कुमार, रामावतार गुप्ता, अमित प्रताप सिंह, विशाल गुप्ता, मोहम्मद अबरार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें