फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रदेश के 47 आबकारी निरीक्षक बने सहायक आबकारी आयुक्त

प्रदेश के 47 आबकारी निरीक्षक बने सहायक आबकारी आयुक्त

आबकारी विभाग ने 47 आबकारी निरीक्षकों को सहायक आबकारी आयुक्त पद पर प्रोन्नति दी है। इनमें कई आबकारी निरीक्षक ऐसे हैं जो पिछले चार वर्षों से प्रमोशन की लाइन में थे लेकिन किसी न किसी कारण से उनका...

प्रदेश के 47 आबकारी निरीक्षक बने सहायक आबकारी आयुक्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 03 Apr 2017 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

आबकारी विभाग ने 47 आबकारी निरीक्षकों को सहायक आबकारी आयुक्त पद पर प्रोन्नति दी है। इनमें कई आबकारी निरीक्षक ऐसे हैं जो पिछले चार वर्षों से प्रमोशन की लाइन में थे लेकिन किसी न किसी कारण से उनका प्रमोशन रुक जाता था। प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही अर्ह निरीक्षकों का प्रमोशन कर दिया गया। इन सभी का प्रमोशन 5400 ग्रेड पे पर किया गया है।

इलाहाबाद मंडल में नीरज द्विवेदी, राकेश बहादुर सिंह और प्रतापगढ़ के राजेश तिवारी का प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन पाने वालों में इलाहाबाद प्रवर्तन विभाग में बतौर आबकारी निरीक्षक नीरज कुमार द्विवेदी प्रदेश में दूसरे और इलाहाबाद सेक्टर तीन में तैनात आबकारी निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह को नौवां स्थान मिला है। दोनों अधिकारियों ने सोमवार को आबकारी मुख्यालय में उप आबकारी आयुक्त एके शुक्ल के समक्ष पद ग्रहण कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें