फोटो गैलरी

Hindi Newsडीपीएस के पालेंद्र को मिली भारतीय जर्सी, बैंकॉक में खेलेंगे

डीपीएस के पालेंद्र को मिली भारतीय जर्सी, बैंकॉक में खेलेंगे

डीपीएस के छात्र पालेंद्र ने यूथ नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखाएंगे। वे यूथ यूथ एशिया, यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप व यूथ कॉमनवेल्थ में भाग लेने के लिए...

डीपीएस के पालेंद्र को मिली भारतीय जर्सी, बैंकॉक में खेलेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 17 May 2017 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

डीपीएस के छात्र पालेंद्र ने यूथ नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखाएंगे। वे यूथ यूथ एशिया, यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप व यूथ कॉमनवेल्थ में भाग लेने के लिए चयनित हुए हैं। गुरूवार को दोपहर डेढ़ बजे वे यूथ एशिया चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए दिल्ली से रवाना होंगे। भारत से कुल 24 पुरुष और 13 महिला खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह प्रतियोगिता बैंकॉक में 21 मई को आयोजित होगी। इसके अलावा 12 से 17 जुलाई तक अयोजित अफ्रीका के बहामास की यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप और 19 से 27 जुलाई तक केन्या के यूथ कॉमनवेल्थ में भी पालेन्द्र का जलवा देखने को मिलेगा। कोच जीशान अली ने बताया कि 21 मई को बैंकॉक में हीट व सेमी फाइनल का अयोजन किया जाएगा। इसके बाद 22 मई को फाइनल भी होगा। पालेंद्र 100 मीटर, 200 मीटर व मिड रिले में हिस्सा ले रहे हैं। स्कूल की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने उनकी जीत की शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें