फोटो गैलरी

Hindi Newsसीबीएसई परीक्षा में डायबिटिक छात्रों को मिलेगी विशेष सुविधा

सीबीएसई परीक्षा में डायबिटिक छात्रों को मिलेगी विशेष सुविधा

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले डायबिटिक छात्रों को इस बार किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। बोर्ड ने इस बार टाइप-1 ग्रसित छात्रों को विशेष सुविधा मुहैया कराई...

सीबीएसई परीक्षा में डायबिटिक छात्रों को मिलेगी विशेष सुविधा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले डायबिटिक छात्रों को इस बार किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। बोर्ड ने इस बार टाइप-1 ग्रसित छात्रों को विशेष सुविधा मुहैया कराई है। परीक्षा के दौरान वे अपने साथ स्नैक्स, फल और दवाएं रख सकेंगे। जिससे कि उनका शुगर लेवल मेन्टेन रहे और पेपर देते समय उनको किसी प्रकार की समस्या न आए। इसके लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सर्कुलर भी जारी कर दिया है।तीन घंटे बिना खाए बिताते थे छात्रअब तक बोर्ड परीक्षा के दौरान नोटीफिकेशन के हिसाब से छात्र-छात्राएं केन्द्र के अंदर केवल आईकार्ड, पेन, पेंसिल, जमेट्री बॉक्स और एक बोतल ही ले जा सकते थे। इस कारण डायबिटिक टाइप-1 से ग्रसित छात्र-छात्राओं को परेशानी होती थी। उन्हें तीन घंटे बगैर कुछ खाए-पिए ही बिताने पड़ते थे।समय-समय पर कुछ खाने की होती है जरूरतडायबिटीज टाइप-1 से ग्रसित छात्रों को थोड़ी-थोड़ी देर पर कुछ खाने की जरूरत होती है ताकि उन्हें हाईपोग्लीसीमिया यानी कि रक्त में ग्लूकोज की कमी की समस्या न हो। ऐसे में वे थोड़े-थोड़ समय पर कुछ न कुछ खाते रहते हैं जिससे उनका शुगर लेवल मेन्टेन रहे। जिले में लगभग डेढ़ प्रतिशत छात्र हैं इससे ग्रसितजिले में इस बार 8800 परीक्षार्थी सीबीएसई की परीक्षा दे रहे हैं। जिसमें बारहवीं में 4200 और दसवीं में 4600 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिले में इस बीमारी से लगभग डेढ़ प्रतिशत छात्र-छात्राएं ग्रसित हैं।छात्रों को देना होगा सर्टिफिकेटऐसे छात्रों की सुविधा के लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया है। इसके तहत ऐसे छात्रों को मधुमेह विशेषज्ञ से सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा, जिसमें उनके डायबिटीज का टाइप और बीच-बीच में खाने की जरूरत के बारे में पता चल सके। यह सर्टिफिकेट स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा भी प्रमाणित किया होना चाहिए। क्या-क्या ले जा सकेंगे छात्रपरीक्षा के दौरान छात्र अपनी दवाएं, स्नैक्स, चॉकलेट, कैंडी, केला, सेब, संतरा और पानी साथ ले जा सकते हैं। हालांकि ये सभी चीजें छात्र को परीक्षा कक्ष में निरीक्षक के पास ही रखनी होगी। अगर जरूरत लगेगी तो वे कक्ष निरीक्षक से ले सकेंगे।वर्जन--सीबीएसई ने पहली बार छात्रों को परीक्षा के दौरान यह सुविधा दी है। इससे डायबिटीज टाइप-1 से पीड़ित छात्रों को परेशानी नहीं होगी और वे आसानी से अपनी परीक्षा दे सकेंगे। हालांकि ऐसे छात्रों की संख्या ज्यादा तो नहीं है। लेकिन सीबीएसई का सर्कुलर सभी स्कूलों को जारी कर दिया गया है। जितने भी ऐसे छात्र हैं। उनका जल्द ही आंकड़ा तैयार कर लिया जाएगा।-पल्लवी उपाध्याय, जिला कॉर्डिनेटर, सीबीएसई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें