फोटो गैलरी

Hindi Newsएटीएम की जरिए फिर हुई ठगी, डेढ़ लाख पार

एटीएम की जरिए फिर हुई ठगी, डेढ़ लाख पार

फोन पर बैंक अधिकारी बन एटीएम के कोड नंबर पूछ रुपए पार किए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर रोज घटनाए हो रहीं हैं। गुरुवार को फिर मुरसान के गांव कथरिया निवासी एक व्यक्ति के खाते से डेढ़ लाख रुपए पार...

एटीएम की जरिए फिर हुई ठगी, डेढ़ लाख पार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Feb 2017 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

फोन पर बैंक अधिकारी बन एटीएम के कोड नंबर पूछ रुपए पार किए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर रोज घटनाए हो रहीं हैं। गुरुवार को फिर मुरसान के गांव कथरिया निवासी एक व्यक्ति के खाते से डेढ़ लाख रुपए पार कर लिए गए हैं। मुरसान के कथरिया गांव निवासी चन्द्रमोहन की मानें तो उसके मोबाइल पर एक फोन आया। जिसमें अपने एटीएम को जारी रखने के लिए कुछ जानकारी मांगी गई। इस जानकारी के माध्यम से उनके खाते से कई दिन तक रुपए निकाले जाने का सिलसिला चलता रहा। लगभग एक सप्ताह के भीतर खाते से डेढ़ लाख रुपए पार कर लिए गए हैं। बता दें कि बैंक द्वारा लगातार अपने उपभोक्ताओं को इस तरह के फोन न किए जाने की बात कही जा रही है। लगातार ही इस तरह की ठगी से बचने के लिए मोबाइल आदि पर मैसेज दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके ठग अपनी कोशिशों में कामयाब हो रहे हैं। यहां अहम है कि बैंक द्वारा कभी भी उपभोक्ता को फोन कर एटीएम नम्बर, पिन, ओटीपी व सीसीवी नम्बर नहीं मांगे जाते। अगर ऐसा हो रहा है तो मान लिया जाना चाहिए कि फोन करने वाला बैंक कर्मी नहीं बल्कि ठग है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें