फोटो गैलरी

Hindi Newsकहीं सिलेंडर लीक होने से तो नहीं लगी दुकान में आग कहीं सिलेंडर लीक होने से तो नहीं आग

कहीं सिलेंडर लीक होने से तो नहीं लगी दुकान में आग कहीं सिलेंडर लीक होने से तो नहीं आग

चाय व प्रेस के खोके में गुरुवार की रात को कहीं सिलेंडर लीक होने से तो आग नहीं लगी थी, क्योंकि प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता के गोदाम ने फायर ब्रिगेड की टीम को एक लीकेज सिलेंडर मिला था। जिसे लेकर आग लगने का...

कहीं सिलेंडर लीक होने से तो नहीं लगी दुकान में आग कहीं सिलेंडर लीक होने से तो नहीं आग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 25 Mar 2017 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

चाय व प्रेस के खोके में गुरुवार की रात को कहीं सिलेंडर लीक होने से तो आग नहीं लगी थी, क्योंकि प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता के गोदाम ने फायर ब्रिगेड की टीम को एक लीकेज सिलेंडर मिला था। जिसे लेकर आग लगने का एक कारण यह भी माना जा रहा है। दुकान में घरेलू सिलेंडर भी मिले हैं। जिन्हें आग के दौरान बाहर नाले में फेंका गया था। एफएसओ कुंवर सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी, लेकिन आग भयानक होने का कारण गैस लीक होना भी बताया जा रहा है। इस बात की भी चर्चा है कि कोई इन दोनों दुकानों को खाली कराना चाहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें