फोटो गैलरी

Hindi Newsनौ किलोमीटर प्रति दिन की रफ्तार से ट्रेन में अलीगढ़ पहुंचा पार्सल

नौ किलोमीटर प्रति दिन की रफ्तार से ट्रेन में अलीगढ़ पहुंचा पार्सल

ट्रेन से एक पार्सल नौ किलोमीटर प्रति दिन की रफ्तार से अलीगढ़ पहुंचा। पार्सल 18 फरवरी को अंबाला कैंट से भेजा गया। जिसे 331 किलोमीटर के सफर में अलीगढ़ तक आने में 35 दिन लग गए। यानी पार्सल एक दिन में नौ...

नौ किलोमीटर प्रति दिन की रफ्तार से ट्रेन में अलीगढ़ पहुंचा पार्सल
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेन से एक पार्सल नौ किलोमीटर प्रति दिन की रफ्तार से अलीगढ़ पहुंचा। पार्सल 18 फरवरी को अंबाला कैंट से भेजा गया। जिसे 331 किलोमीटर के सफर में अलीगढ़ तक आने में 35 दिन लग गए। यानी पार्सल एक दिन में नौ किलोमीटर की खिसका। ये भी तब पहुंच पाया जब रेल मंत्री सुरेश प्रभु को शिकायत कर दी गई। पूरा रेल अमला इसकी खोजबीन में जुट गया।अमृतसर के हरविंदर सिंह ने अंबाला कैंट से 18 फरवरी को कुछ मशीन के पाट्र्स रेलवे पार्सल से अलीगढ़ प्रताप सिंह को भेजे थे। काफी दिन बीतने के बाद प्रताप को अलीगढ़ में पार्सल नहीं मिला। वह रोज पता करता था, लेकिन पार्सल कर्मी उसे बेतुका जवाब देकर टरका देते थे।पार्सल की मूल रसीद हरविंदर के पास थी। हरविंदर ने आठ मार्च को ट्वटी कर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से इसकी शिकायत कर दी। पार्सल की मूल रसीद भी उनको ट्वीट के साथ पोस्ट कर दी। उसमें लिख दिया कि वह ठगा सा महसूस कर रहा है। उसी दिन रेल मंत्रालय हरकत में आया और उसके पार्सल की खोजबीन शुरू हो गई। अंबाला से दिल्ली और दिल्ली से इलाहाबाद तक रेलवे के आला अधिकारी इसे खोजने में जुटे रहे। शुक्रवार को सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने ट्वीट कर हरविंदर को सूचना दी कि उनका पार्सल अलीगढ़ पहुंच गया है। जिसे प्राप्त किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें