फोटो गैलरी

Hindi Newsकाला धन नहीं देश में काले दिन आ गए

काला धन नहीं देश में काले दिन आ गए

घर, दुकान, चौक-चौराहे तक पर इन दिनों नोट बंदी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। बुधवार को एएमयू के सुन्नी धर्मशास्त्र विभाग में आयोजित सेमिनार भी इससे अछूती नहीं रही। सेमिनार में प्रो. सऊद आलम कासमी ने कहा...

काला धन नहीं देश में काले दिन आ गए
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Dec 2016 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

घर, दुकान, चौक-चौराहे तक पर इन दिनों नोट बंदी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। बुधवार को एएमयू के सुन्नी धर्मशास्त्र विभाग में आयोजित सेमिनार भी इससे अछूती नहीं रही। सेमिनार में प्रो. सऊद आलम कासमी ने कहा कि सरकार काला धन तो वापस नहीं ला पाई पर देश में काले दिन जरुर आ गए।

एएमयू के सुन्नी धर्मशास्त्र विभाग में बुधवार को सर सैयद अवेयरनेस फोरम की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार टीपू सुल्तान के विषय पर आयोजित की गई थी। सेमिनार में बोल रहे धर्मशास्त्री विभाग के प्रोफेसर सऊद आलम कासमी टीपू सुल्तान पर चर्चा करते हुए नोटबंदी के विषय पर आ गए। इस दौरान ही उन्होंने काला धन और देश में काले दिन आने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें