फोटो गैलरी

Hindi Newsहाथरस में बैंकों के एटीएम में खाली हुए कैशचेस्ट, उपभोक्ता परेशान

हाथरस में बैंकों के एटीएम में खाली हुए कैशचेस्ट, उपभोक्ता परेशान

दीपावली के त्योहार से बैंकों का बहुत बड़ा नाता है। बावजूद इसके इस त्योहार पर बैंक उपभोक्ताओं द्वारा करेंसी के लिए इधर से उधर भटकना पड़ा। बैंको से टाइअप वाली सीएमएस सर्विस के द्वारा शहर के एटीएम को भरा...

हाथरस में बैंकों के एटीएम में खाली हुए कैशचेस्ट, उपभोक्ता परेशान
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 01 Nov 2016 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली के त्योहार से बैंकों का बहुत बड़ा नाता है। बावजूद इसके इस त्योहार पर बैंक उपभोक्ताओं द्वारा करेंसी के लिए इधर से उधर भटकना पड़ा। बैंको से टाइअप वाली सीएमएस सर्विस के द्वारा शहर के एटीएम को भरा नहीं जा सका। मात्र तीन दिन में ही शहर के लगभग सभी बैंकों के सभी एटीएम रुपए उगलने में असमर्थ दिखाई दिए। कुछ एक एटीएम के जरिए ही लोग अपना काम चला सके। छुट्टियों के मात्र तीसरे दिन ही शहर के लगभग सारे एटीएम शोपीस बनकर रह गए हैं। जबकि अभी दो दिन की छुट्टियां और बकाया हैं। भैया दूज के दिन लोगों को करेंसी की आवश्यकता के लिए इधर से उधर भटकते हुए देखा गया। शहर की केनरा बैंक मुख्य शाखा के बाहर लगे एटीएम के साथ ही बैंक ऑफ बढ़ौदा, विजय बैंक आदि के अलावा अलीगढ़ व आगरा रोड पर लगे सभी एटीएम के केशचस्ट खाली हो गए। गौरतलब है कि एटीएम के कैशचेस्ट में रुपए डालने की जिम्मेदारी कैश मैनेजमेंट की कुछ प्राइवेट कम्पनिचों को दी जाती है। उनके द्वारा ही एटीएम के कैशचेस्ट में कैश डाला जाता है, लेकिन कैश होल्ड करने की रिस्क के चलते बैंकों की लगातार छुट्टी होने पर उनके द्वारा बैंक से कैश नहीं उठाया जाता। यही कारण है कि लगातार छुट्टियों के चलते शहर के एटीएम के कैशचेस्ट नहीं भरे जा पाते। इस बार छुट्टियों को लेकर कई बैंक द्वारा कैशचेस्ट भरने को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई थी, लेकिन कुछ सीएमएस सर्विस के द्वारा निर्देशों का पालन किया गया। यही कारण है कि मात्र तीसरे ही दिन लोगों को दिक्कत का सामना करन पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें