फोटो गैलरी

Hindi News35 गैरहाजिर मतदान कार्मिकों पर होगी एफआईआर

35 गैरहाजिर मतदान कार्मिकों पर होगी एफआईआर

चुनाव में लगने वाले पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों का सोमवार से प्रशिक्षण शुरू हो गया। बागला डिग्री कॉलेज में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को दो पाली में सम्पन्न प्रशिक्षण...

35 गैरहाजिर मतदान कार्मिकों पर होगी एफआईआर
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Jan 2017 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव में लगने वाले पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों का सोमवार से प्रशिक्षण शुरू हो गया। बागला डिग्री कॉलेज में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को दो पाली में सम्पन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 मतदान कार्मिक गैरहाजिर रहने पर डीएम ने कडा रुख अपनाते हुए सभी अनुपस्थित लोगों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधानों के तहत कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार मास्टर ट्रेनर का जनवरी माह का वेतन रोकते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। सोमवार को पीसी बागला महाविद्यालय में हुए प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी की अहम भूमिका बताते हुए कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी पोलिंग पार्टी के अन्य मतदान कार्मिकों के साथ मिलकर सकुशल मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी बखूबी निभाएं। विधानसभा निर्वाचन में मतदान हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि वे मतदान की सभी प्रक्रियाओं के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों को भलीभांति पढ़ लें। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये प्रतिबद्घता व्यक्त करते हुए सभी मतदान कार्मिकों को हिदायत दी। मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी तथा परियोजना निदेशक/प्रशिक्षण प्रभारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने मतदान प्रक्रिया के बारे में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में मतदान कार्मिकों को जानकारी दी। कहाकि सभी मतदान कार्मिक पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों को निभायें। इस मौके पर मतदान के लिये तैनात जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भी ईवीएम, मतदान, पीडीएमएस आदि प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षण हासिल किया। विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिये तैनात मतदान कार्मिकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन आज करीब एक हजार से अधिक कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया के बारे में सघन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर बतौर तैनात डीपीआरओ, डीआईओएस, बीएसए, डीएसटीओ, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, एएमए जिला पंचायत, प्राचार्य डायट, उपप्राचार्य डायट, ग्रामोद्योग अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी आईडब्लूएमपी, परियोजना अधिकारी डूडा तथा एमजी पालीटेक्निक के प्रवक्ताओं आदि ने मतदान से पूर्व, मतदान के समय तथा मतदान सम्पन्न होने के बाद आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में मतदान कार्मिकों को बिन्दुवार जानकारी दी। मतदान कार्मिकसें को मतदान दिवस पर मतदेय स्थल पर पोलिंग एजेंट की तैनाती करने, मतदान के लिये ईवीएम तैयार करने, पोलिंग एजेंट की मौजूद्गी में मॉकपोल के बाद निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराने के अलावा मतदान से संबंधित जरूरी कार्यकलापों एवं अभिलखों को भरने के संबंध में विस्तार से बताया। मतदान कार्मिकों ने मतदान हेतु ईवीएम तैयार करके सील करने तथा अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में रिहर्सल किया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रैनर द्वारा पीठासीन अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें