फोटो गैलरी

Hindi Newsएमजी रोड पर दो से सात बजे तक संभलकर आएं

एमजी रोड पर दो से सात बजे तक संभलकर आएं

रोड शो के मद्देनजर दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक के लिए ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है। इस दौरान रोडवेज, टूरिस्ट बसें, ऑटो, मयूरी सहित तमाम व्यवसायिक वाहन इस दौरान एमजी रोड पर प्रतिबंधित रहेंगे।...

एमजी रोड पर दो से सात बजे तक संभलकर आएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Feb 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रोड शो के मद्देनजर दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक के लिए ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है। इस दौरान रोडवेज, टूरिस्ट बसें, ऑटो, मयूरी सहित तमाम व्यवसायिक वाहन इस दौरान एमजी रोड पर प्रतिबंधित रहेंगे। बेहतर होगा बहुत जरूरी काम होने पर ही इस दौरान वाहन लेकर एमजी रोड पर आएं। दोनों नेताओं को देखने के लिए एमजी रोड पर कहीं भी खड़े हो सकते हैं। कोई प्रतिबंध नहीं है।

-क्लब चौराहे से भगवान टॉकीज के बीच बड़े वाहन नहीं चलेंगे।

-न्यू आगरा थाने के सामने से दयालबाग की तरफ ट्रैफिक नहीं जाने दिया जाएगा।

-दयालबाग जाने के लिए केंद्रीय हिंदी संस्थान मार्ग और मुगल रोड होते हुए जाना होगा।

-एमजी रोड पर कोई भी ठेल और फड़ नहीं लगेगा।

-दोनों तरफ का ट्रैफिक एक तरफ चलाया जाएगा।

-क्लब चौराहे की तरफ से आने वाली कारों को कलक्ट्रेट तिराहे से एमजी रोड टू की तरफ डायवर्ट किया जा सकता है।

-एमजी रोड का विकल्प यमुना किनारा मार्ग है।

-खंदारी चौराहे और सुल्तानगंज की पुलिया से वाहन भगवान टॉकीज की तरफ सर्विस रोड पर नहीं जाएंगे।

-जैसे रथ आगे बढ़ता जाएगा पीछे का ट्रैफिक सुचारू कर दिया जाएगा।

-रथ के दीवानी चौराहे पर पहुंचते ही भगवान टॉकीज से दयालबाग मार्ग पर जाने दिया जाएगा।

छुट्टी का समय भी बदला

रोड शो पर स्कूली बच्चों को दिक्कत नहीं हो पुलिस प्रशासन ने इस बात पूरा ध्यान रखा है। सेंट पॉल्स चर्च स्कूल ने छुट्टी का समय साढ़े बारह बजे कर दिया है। वहीं सेंट पैट्रिक में एक कार्यक्रम के चलते बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया है। डीपीएस दयालबाग यूनिट की भी छुट्टी की सूचना है। सेंट पीटर्स, सेंट फ्रांसिस, गायत्री, सेंट जोजफ स्कूल की तरफ से बच्चों को छुट्टी के समय में बदलाव की कोई सूचना नहीं दी गई है। सभी स्कूलों में छुट्टी लगभग दो से ढाई बजे के बीच में होती है। पुलिस की मंशा है कि रोड शो शुरू होने से पहले स्कूली बच्चे घर पहुंच जाए। रोड शो तीन बजे शुरू हुआ तो छुट्टी के समय में फेरबदल के प्रयास नहीं किए जाएंगे। दो बजे शुरू हुआ तो छुट्टी पहले कराई जा सकती है। पुलिस अधिकारियों ने इसके संकेत दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें