फोटो गैलरी

Hindi Newsपातालकोट 17 घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस 12 घंटे लेट

पातालकोट 17 घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस 12 घंटे लेट

ट्रेनों की लेट-लतीफी का लगातार ही जारी है। कोहरे की मार से रेल संचालन पटरी से उतर गया है। लगातार ही ट्रेनें लेट होने से लोग परेशान हैं। सर्दी में स्टेशनों पर यात्री ठिठुरते रहते हैं। मुख्य रूप से...

पातालकोट 17 घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस 12 घंटे लेट
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Dec 2016 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेनों की लेट-लतीफी का लगातार ही जारी है। कोहरे की मार से रेल संचालन पटरी से उतर गया है। लगातार ही ट्रेनें लेट होने से लोग परेशान हैं। सर्दी में स्टेशनों पर यात्री ठिठुरते रहते हैं। मुख्य रूप से पातालकोट 16.50 घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस 11.50 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस 5.30 घंटे, उज्जैनी एक्सप्रेस 4.40, श्रीधाम एक्सप्रेस 16.01 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस 3.50 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 8.03 घंटे, नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, 4.04 घंटे, मंगला एक्सप्रेस 4.44 घंटे, केरला एक्सप्रेस 4.52 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 3.50 घंटे, समता एक्सप्रेस 3.33 घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 7.22 घंटे, पंजाब मेल 7.11 घंटे, एसीएपी 2.17 घंटे, स्वर्णजयन्ती एक्सप्रेस 2.12 घंटे, हीराकुंड एक्सप्रेस 5.30 घंटे, सचखंड 9.01 घंटे, गोवा एक्सप्रेस 6.03 घंटे, महाकौशल 3.02 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 8.03 घंटे लेट रहीं।

फिर रद्द हो गई ताज एक्सप्रेस

आगरा। कोहरे के चलते ताज एक्सप्रेस गुरुवार को फिर रद्द हो गई। निजामुद्दीन से चल कर झांसी जाने वाली और झांसी से चल कर निजामुद्दीन पहुंचने वाली ताज एक्सप्रेस शनिवार को भी रद्द हो गई थी।

एक घंटा चालीस मिनट लेट हुई गतिमान

आगरा। इस सप्ताह तीसरी बार देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस फिर लेट हो गई। ट्रेन सुबह 9.50 बजे कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचती है लेकिन गुरुवार को साढ़े 11 बजे पहुंची। निजामुद्दीन से आगरा कैंट पहुंचने में गतिमान एक घंटा चालीस मिनट का ही समय लेती है, यह ट्रेन एक घंटा चालीस मिनट ही लेट पहुंची है।12 दिसंबर से चलेगी गीता एक्सप्रेसआगरा। मथुरा से कुरुक्षेत्र तक चलने वाली गीता एक्सप्रेस का शुभारंभ 12 दिसंबर को किया जाएगा। ट्रेन को इसी सप्ताह चलना था लेकिन राष्ट्रीय शोक घोषित होने के कारण इसका संचालन रद्द कर दिया गया था। अब सोमवार से यह मथुरा से कुरुक्षेत्र के बीच (गुरुवार-रविवार छोड़ कर) दौड़ेगी। आगरा मंडल के स्टेशनों (मथुरा-छाता और कोसी पर भी इस गाड़ी का ठहराव रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें