फोटो गैलरी

Hindi Newsकरोड़ों के लेन-देन से गुलजार बाजार अब बेजार

करोड़ों के लेन-देन से गुलजार बाजार अब बेजार

कभी ग्राहकों की आवाजाही व दुकानदारों के मोलभाव से गुलजार रहने वाली कोयला वाली गली अब सुनसान है। कभी जहां सर्राफा बाजार गुलजार था, वहीं अब ठप कारोबार है। दुकान बंद किए बैठे दुकानदार हत्या व लूटकांड को...

करोड़ों के लेन-देन से गुलजार बाजार  अब बेजार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 May 2017 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

कभी ग्राहकों की आवाजाही व दुकानदारों के मोलभाव से गुलजार रहने वाली कोयला वाली गली अब सुनसान है। कभी जहां सर्राफा बाजार गुलजार था, वहीं अब ठप कारोबार है। दुकान बंद किए बैठे दुकानदार हत्या व लूटकांड को याद कर अभी भी दहशत में हैं, तो यहां से गुजरने वाले आम लोग भी असुरक्षित माहौल पर कानाफूसी करते दिख रहे हैं।

शुक्रवार को होली गेट और छत्ता बाजार में सराफा प्रतिष्ठान बंद रहे। यही हाल घटनास्थल कोयला वाली गली का भी रहा। यहां एक भी प्रतिष्ठान खुला हुआ नहीं था, बल्कि सभी सराफा कारोबारी शटर गिराए बैठे थे। सुबह वाहन रैली, डीएम को ज्ञापन व संगठन की बैठक के बाद सराफा व्यवसाइयों ने कहा कि जो विकास के साथ हुआ है, वह उनके साथ भी हो सकता है। बदमाशों का यदि एनकाउंटर नहीं किया गया और उन्हें केवल जेल भेजा गया, तो उनके हाथ पूरी तरह खुल जाएंगे। जेल से छूटकर बदमाश नियमित रूप से व्यापारियों से चौथ वसूली करने लगेंगे। शुक्रवार को पूरे दिन चलने वाले घटनाक्रम के चलते सराफा व्यवसाई दुकानों के बाहर ही बैठे रहे। जब दुकानें नहीं खुली थीं, तो ग्राहकों की तो उम्मीद ही नहीं थी। खरीदारी को भी लोग सराफा बाजार की ओर नहीं आए। अलबत्ता बाजार से निकलने वाले ग्राहक 15 मई की घटना व बाजार के असुरक्षित माहौल पर जरुर चर्चा करते दिखे।

सराफा व्यवसाय को हो चुका अब तक 12 करोड़ का नुकसान

हत्याकांड के दिन से मथुरा में सराफा व्यवसाय बंद है। पिछले चार दिन से सराफा व्यवसाय के बंद रहने से जिले को अब तक 12 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। सूत्रों की मानें तो जनपद में हर रोज करीब तीन करोड़ का सराफा व्यवसाय होता है। ऐसे में चार दिन बाजार बंदी के कारण अब तक 12 करोड़ का नुकसान हो चुका है।

प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल

शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर सराफा व्यापारियों की हत्या और लूटकांड के आरोपियों को पकड़ने की मांग पर डॉ.श्यामसुंदर बंसल, गोपाल दास, नागेंद्र मोहन, कृष्ण गोपाल, शशिभानु गर्ग, रवींद्र अग्रवाल, गोवर्धन दास, अननुराग अग्रवाल, डा. अशोक अग्रवाल, अरविंद कुमार, प्रवीन अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल, सिद्धार्थ, गौरव अग्रवाल, श्याम, संदीप अग्रवाल, विभोर मित्तल, रॉकी अग्रवाल, दीपक, राजेश गर्ग, रीतेश, गौरव, कान्हा, श्याम, एसके अग्रवाल, दिलीप चौधरी, जगतनारायण, उमेश भारद्वाज, कौशल अग्रवाल, अमित गौतम, सुधीर यादव, मुकेश तिवारी, शेखर चौधरी, राजीव अग्रवाल, आशुतोष गर्ग, कल्पना गर्ग, विजयकांत शर्मा, अविनाश गर्ग, दिलीप गर्ग, संजीव गोयल, मुकेश धनगर और बॉबी चौधरी आदि ने प्रदर्शन किया।

कांग्रेस-रालोद ने प्रदेश सरकार को कोसा

मृत सराफा व्यापारियों के परिवारों से संवेदना प्रकट करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यामिनीरमण आचार्य ने कहा है कि साठ दिन में ही प्रदेश सरकार की लापरवाही से अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद दिए जाने की मांग करते हुए संघर्ष का ऐलान किया। उनके साथ सुरेश चतुर्वेदी, अरविंदनाथ चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी, गजानंद चतुर्वेदी आदि थे। दूसरी ओर होलीगेट पर राष्ट्रीय लोकदल ने पीड़ित परिवारों व सराफा व्यापारियों का साथ देने का ऐलान किया है। इस दौरान पश्चिमी उप्र अध्यक्ष रविंद्र नरवार, जिलाध्यक्ष रामवीर भरंगर, कुं. नरेंद्र सिंह, डॉ.अशोक अग्रवाल, सुरेश भगत, संतोष सिंह, ताराचंद गोस्वामी, शाकिर कुरैशी, वीरपाल सिंह भरंगर, रोहित प्रताप और हरवीर चौधरी आदि साथ थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें