फोटो गैलरी

Hindi Newsदिन भर बाधित रही पूरे जिले की बिजली आपूर्ति

दिन भर बाधित रही पूरे जिले की बिजली आपूर्ति

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजलीघर एवं इंजीनियरों से लगातार बिजली के बारे में जानकारी की जाती रही। गोकुल बिजलीघर पर सुधार...

दिन भर बाधित रही पूरे जिले की बिजली आपूर्ति
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 04 Dec 2016 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजलीघर एवं इंजीनियरों से लगातार बिजली के बारे में जानकारी की जाती रही। गोकुल बिजलीघर पर सुधार कार्य के चलते सप्लाई बंद रही।

रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे गोकुल स्थित 220केवी बिजलीघर पर सुधार कार्य शुरू कराया गया। सायं तक मितई और गोकुल के बीच लाइन निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया। इस लाइन के बनने से आगरा-गोकुल के मध्य ब्रेक डाउन होने पर यहां से सप्लाई जोड़ी जा सकेगी। इधर कोसी, वृंदावन, बलदेव, गोवर्धन, मांट, यमुनापार, कैंट, राधापुरम एस्टेट और जयगुरुदेव आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई दिनभर बंद रही। बिजलीघरों और इंजीनियरों के मोबाइल फोन बजते रहे। वहीं छुट्टी के दिन लोगों की दिनचर्या बिगड़ी रही।

सुबह जल्दी उठकर उन्होंने पानी भरा जिससे दिनभर परेशानी न हो। बिजली उपकरण शोपीस बने रहे। एक्सईएन ट्रांसमीशन एपी वशिष्ठ के अनुसार लाइन निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। बकाए पर कटवाए कनेक्शनमथुरा। शहर एवं देहात में अवकाश के दिन भी बकाए पर कनेक्शन कटवाए गए। एसडीओ कृष्णानगर विश्वेन्द्र सिंह लिस्ट के अनुसार कार्रवाई करवाते रहे। एसई देहात आरपीएस तोमर भी रिपोर्ट मांगते रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें