फोटो गैलरी

Hindi Newsसराफों ने किया वाणिज्य कर दफ्तर में हंगामा

सराफों ने किया वाणिज्य कर दफ्तर में हंगामा

शहर के सराफा व्यवसायियों ने गुरुवार शाम जयपुर हाउस स्थित वाणिज्य कर दफ्तर में हंगामा किया। सचल दल से जुड़े दो अधिकारियों से जमकर नोक झोंक हुई। उन पर व्यापारियों के साथ बदसलूकी करने, पक्के कागजात के...

सराफों ने किया वाणिज्य कर दफ्तर में हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 09 Mar 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के सराफा व्यवसायियों ने गुरुवार शाम जयपुर हाउस स्थित वाणिज्य कर दफ्तर में हंगामा किया। सचल दल से जुड़े दो अधिकारियों से जमकर नोक झोंक हुई। उन पर व्यापारियों के साथ बदसलूकी करने, पक्के कागजात के बावजूद माल पकड़ने का आरोप लगाया। कुछ व्यापारियों ने यहां तक कह दिया कि वह अपना कारोबार ही बंद कर देते हैं। बाजार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से विभागीय टीम माल की जबरन धरपकड़ कर रही है। बिल का पर्चा होने के बावजूद व्यापारियों के माल पकड़े जा रहे हैं। ऐसी औपचारिकताओं के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है जो छोटे व्यापारी के लिए संभव नहीं, जबकि व्यापारी सामान पर बनने वाले टैक्स का भुगतान नियमित रूप से कर रहे हैं। हाल में एक गरीब कारीगर की चांदी पकड़ ली गई। उस कारीगर के पर्चे में कमी निकालते हुए ढाई लाख रुपये जमानत राशि वसूली ली गई। गुरुवार को एक फर्म की सौ किलो चांदी पायलें पकड़ ली गईं। इन दोनों मामलों को लेकर व्यापारी भड़क गए। वाणिज्य कर दफ्तर पहुंचे और बात रखी। आज होगी अहम बैठकवाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार दोपहर एक बैठक बुलाई गई है। इसमें व्यापारी अपनी रणनीति तय करेंगे। विभाग की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें