फोटो गैलरी

Hindi Newsमैनपुरी की बेवर नहर ब्रांच में पानी न आने से फसलें सूखीं

मैनपुरी की बेवर नहर ब्रांच में पानी न आने से फसलें सूखीं

बेवर नहर ब्रांच में महीनों से पानी न आने से आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण परेशान हो गए हैं। सिंचाई के अभाव में उनकी फसल सूख रही है। किसानों ने डीएम से नहर में पानी छुड़वाए जाने की मांग की है। गुरुवार को...

मैनपुरी की बेवर नहर ब्रांच में पानी न आने से फसलें सूखीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 30 Mar 2017 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बेवर नहर ब्रांच में महीनों से पानी न आने से आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण परेशान हो गए हैं। सिंचाई के अभाव में उनकी फसल सूख रही है। किसानों ने डीएम से नहर में पानी छुड़वाए जाने की मांग की है।

गुरुवार को ग्राम जीवनपुर, विक्रमपुर, बिरायमपुर सहित आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की कि बेवर नहर ब्रांच में कई महीनों से पानी नहीं आया है। जिससे किसानों की मूंगफली, मक्का, पिछैती गेहूं की फसल व अरवी की फसलें सूख गई हैं। पानी न आने से किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। इधर गर्मी के बढ़ने से पशु पक्षियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। पशुओं को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण रामगोविंद शाक्य, ओमकार सिंह, अहिवरन सिंह, रोहन लाल, तेज सिंह राजपूत,सतेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने डीएम से नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है। जिससे उनकी फसलें बर्बाद होने से बच जाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें