फोटो गैलरी

Hindi Newsडिप्टी सीएम के सामने बाहर आया भाजपाइयों का दर्द

डिप्टी सीएम के सामने बाहर आया भाजपाइयों का दर्द

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने भाजपा नेताओं का दर्द बाहर आ गया। जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया ने कहा कि निर्दोष कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज...

डिप्टी सीएम के सामने बाहर आया भाजपाइयों का दर्द
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Apr 2017 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने भाजपा नेताओं का दर्द बाहर आ गया। जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया ने कहा कि निर्दोष कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। डिप्टी सीएम ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।

भाजपा नेताओं ने डिप्टी सीएम को बताया कि पुलिस की लापरवाही से हालात खराब हुए। जब कार्यकर्ताओ ने इसका विरोध किया तो उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया। कई कार्यकर्ताओ को गंभीर चोटें आई हैं।

आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं को पुलिस ने थाना सदर, रकाबगंज एवं छत्ता ले जाकर रात भर पीटा। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व नारों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। उपमुख्यमंत्री से मांग की गई कि स्वतंत्र मेडिकल बोर्ड बना कर सभी कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।

ज्ञापन देने वालों में महामंत्री प्रशांत पौनिया, सत्यदेव दुबे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी, शिवम पचौरी, राघव लवानियां, निशांत लवानियां, आशीष जैन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें