फोटो गैलरी

Hindi Newsबेटी की शादी को मिले दो लाख रुपये

बेटी की शादी को मिले दो लाख रुपये

बेटी की शादी को एक सप्ताह से बैंक के चक्कर काट रहे पिता को बुधवार को सफलता मिल गई। देना बैंक से दो लाख रुपये मिल गए।बीएसए डिग्री कालेज के पीछे स्थित प्रोफेसर कालोनी निवासी महेश कुमार पांडे की बिटिया...

बेटी की शादी को मिले दो लाख रुपये
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Dec 2016 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बेटी की शादी को एक सप्ताह से बैंक के चक्कर काट रहे पिता को बुधवार को सफलता मिल गई। देना बैंक से दो लाख रुपये मिल गए।

बीएसए डिग्री कालेज के पीछे स्थित प्रोफेसर कालोनी निवासी महेश कुमार पांडे की बिटिया की 8 दिसम्बर को शादी है। एक सप्ताह से वह देना बैंक के चक्कर काट रहे थे। लगातार आश्वासन मिल रहा था। इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक सिंह ने जोनल मैनेजर देहरादून प्रेमप्रकाश सचदेवा को दी। उन्होंने महेश कुमार को धनराशि दिलाने के पूरे प्रयास शुरू कर दिए। शाखा प्रबंधक सिंह ने बताया कि जोनल मैनेजर देहरादून के सहयोग से बुधवार को महेश कुमार पांडे को दो लाख मिल गए। वह बैंक से पूर्व में भी तीन-चालीस हजार रुपये निकाल चुके हैं।

बेटी की बारात आने से एक दिन पूर्व मिली धनराशि से पिता की आंखों में चमक थी। उनका कहना था कि अब कम से कम इज्जत बच जायेगी। वह मेहमानों का ठीक से स्वागत सत्कार कर सकेंगे। शाखा प्रबंधक आरबी सिंह का कहना है कि अगर दिल्ली मुख्य शाखा से पैसा नहीं मिलता तो भी महेश कुमार पांडे को बैंक कर्मी अपने वेतन से काटकर धनराशि उपलब्ध कराते। खाली हाथ नहीं जाने देते।

वृंदावन में 12 बजे तक खुले बैंक

वृंदावन। सर्दी और कोहरे का असर बैंकों के कामकाज पर भी पड़ रहा है। बुधवार को कई बैंक 12 बजे तक खुले, जबकि अधिकतर बैंकों ने खाताधारकों को चेक से भी दो हजार रुपये ही दिए। नोटबंदी के बाद बैंकों के बाहर लोगों की लाइन कम नहीं हुई है। बैंकों में पर्याप्त धनराशि न मिलने और कर्मियों की धीमी कार्रवाई के चलते लोगों को कई-कई घंटे लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। अब कोहरा और सर्दी के कारण कई बैंक समय से काफी देर से खुल रहे हैं। बुधवार को कई बैंक 11.30 बजे तक खुले जबकि सिंडीकेट बैंक में कैश खत्म हो गया। सिंडीकेट बैंक समेत कई बैंकों ने ग्राहकों को दो हजार रुपये ही दिए। न सिर्फ बैंक देर से खुल रहे हैं बल्कि जल्दी भी बंद हो जा रहे हैं। आरबीआई के नियमों का हवाला देकर बैंककर्मी ग्राहकों को परेशान करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। क्रॉशर-कई बैंक सुबह 11.30 बजे तक नहीं खुले

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें