फोटो गैलरी

Hindi Newsफिरोजाबाद में सिखाए गए सफल व्यवसाय करने के गुण

फिरोजाबाद में सिखाए गए सफल व्यवसाय करने के गुण

कांच नगरी के शिल्पकार मार्केट की बारीकियां समझ कर अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं। बाजार से सीधे जुड़कर हस्तशिल्पी सफल व्यवसाई बन सकते हैं। इसलिए शिल्पियों को ग्लास मार्केट पर पैनी नजर रखनी होगी। साथ ही...

फिरोजाबाद में सिखाए गए सफल व्यवसाय करने के गुण
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Jan 2017 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कांच नगरी के शिल्पकार मार्केट की बारीकियां समझ कर अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं। बाजार से सीधे जुड़कर हस्तशिल्पी सफल व्यवसाई बन सकते हैं। इसलिए शिल्पियों को ग्लास मार्केट पर पैनी नजर रखनी होगी। साथ ही डिमांड के अनुरूप डिजाइन के कांच उत्पाद बनाने होंगे।

शिल्पकारों को यह जानकारी सोमवार को कांच उद्योग विकास केन्द्र स्टेशन रोड पर शुरू हुए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दी गई। नेशनल सेंटर फॉर डिजाइन एण्ड प्रोडक्ट डेवलपमेंट नई दिल्ली द्वारा आयोजित शिविर में प्रशिक्षक जितेन्द्र दिवाकर ने शिल्पियों को सफल कारोबारी बनने के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि कोई व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे पहले उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र हासिल करना होता है।

आधार रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑन लाइन उपलब्ध है। इसी आधार पर विभिन्न विभागों से सरकारी सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि शिल्पकारों के लिए अपने प्रोडक्ट का पेटेंट कराने पर उसे एक ब्रांड बनाया जा सकता है। प्रशिक्षण शिविर में पूजा, गीता विस्ट, रेखा, संगीता, मिथिलेश, गुलाब देवी, संतादेवी माया देवी, हेमलता, सोनी व्यास, सुमन देवी, आरती यादव, ललिता, प्रियंका यादव, आनंद कुमार, अनुपम यादव आदि की सहभागिता रही।

प्रशिक्षण के साथ मिलेगा मानदेय

फिरोजाबाद। एनसीडीपीडी के प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे शिल्पियों को मुफ्त ट्रेनिंग के साथ मानदेय भी मिलेगा। ट्रेनिंग कोर्आिडनेटर राजन सिंह ने बताया कि 400 शिल्पकारों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण अवधि का हर प्रतिभागी को 1500 रुपए मानदेय प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कोई भी हस्तशिल्प कार्ड धारक शिल्पकार स्टेशन रोड स्थित कांच उद्योग केन्द्र पहुंच कर प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें