फोटो गैलरी

Hindi Newsयुवा सम्मेलन से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी भाजपा

युवा सम्मेलन से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी भाजपा

जनपद में युवा सम्मेलन आयोजित कर भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगी। भाजपा का युवा सम्मेलन आठ नवम्बर को शिकोहाबाद के रामलीला मैदान पर आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के 15 हजार युवा...

युवा सम्मेलन से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी भाजपा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 04 Nov 2016 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में युवा सम्मेलन आयोजित कर भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगी। भाजपा का युवा सम्मेलन आठ नवम्बर को शिकोहाबाद के रामलीला मैदान पर आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के 15 हजार युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे। आयोजन की तैयारी जोशशोर से की जा रही है। यह जानकारी शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर

जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि शिकोहाबाद स्थित रामलीला मैदान पर छ: नवम्बर को आयोजित होने वाला भाजपा का युवा कार्यकर्ता सम्मेलन अब आठ नवम्बर को सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा सम्मेलन में जनपद के हर बूथ से कम से कम 10-10 युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह होंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के आने की सम्भावना है। पूर्व जिलाध्यक्ष नानकचंद्र अग्रवाल ने बताया सम्मेलन में केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए संचालित की जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सरकार की उपलब्धियां बताईं जाएंगीं। जिससे नौजवानों को पता चल सके कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के हितों को लेकर कितने गंभीर प्रयास कर रहे हैं। युवा मोर्चा जिला संयोजक देवेश भारद्वाज ने बताया कि युवा किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं, जो कि पार्टी को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कहा यूपी का युवा भाजपा के साथ है। ये युवा ही विधान सभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी कर प्रदेश की राजनीति में बड़ा परिवर्तन लाएंगे। उन्होंने जनपद के सभी युवाओं से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है। वार्ता के दौरान विमल वशिष्ठ, सुमित शर्मा, अर्पित चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें