फोटो गैलरी

Hindi Newsमथुरा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो दर्जन घायल

मथुरा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो दर्जन घायल

रंगभरनी एकादशी पर सुरीर के गांव औहावा से वृंदावन की परिक्रमा देने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली डांगोली के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।...

मथुरा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो दर्जन घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 08 Mar 2017 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रंगभरनी एकादशी पर सुरीर के गांव औहावा से वृंदावन की परिक्रमा देने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली डांगोली के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है।

सुरीर के गांव औहावा से बुधवार देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर तीन दर्जन महिला, पुरुष और बच्चे रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन की परिक्रमा देने के लिए जा रहे थे। गांव के मोहन सिंह अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली खुद चला रहे थे। मांट-वृंदावन मार्ग पर डांगोली के समीप अचानक अनियंत्रित होने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इसके चलते ट्रॉली में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। काफी श्रद्धालु नीचे दब गए तो कुछ उछल कर सड़क पर गिर पड़े। हादसे को देख आसपास के ग्रामीण और राहगीर दौड़ पड़े और ट्रॉली के नीचे दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के बाद सरकारी एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मांट में भर्ती कराया। जहां दो बच्चों समेत चार घायलों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उपचार को सौ शैया अस्पताल वृंदावन रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

हादसे में ये हुए घायल

पवन कुमार, सुनीता, संतो देवी, प्रेमवती, रौदास, कपिल, प्रियंका, पूनम, बत्तन देवी, जितेंद्र शर्मा, छोटू, राहुल, कृष्णा पांडे, जितेंद्र सिंह, योगेश, दीपक, कुशलपाल, सतीश, ओमवती, आशा एवं अनीता देवी समेत दो दर्जन घायल हैं। इनमें संतो देवी, प्रेमलता, छोटू और जितेंद्र शर्मा की हालत गंभीर बताई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें