फोटो गैलरी

Hindi Newsरेल प्रशासन ने आदित्यपुर में शुरू की डीप बोरिंग

रेल प्रशासन ने आदित्यपुर में शुरू की डीप बोरिंग

रेलवे कॉलोनी में एक माह से कायम जल संकट के समाधान के लिए रेलवे ने पहल शुरू कर दी है। स्थानीय पार्षद पांडी मुखी के नेतृत्व में रेलकर्मियों के परिवार के लोगों ने गुरुवार को उग्र आंदोलन किया था। करीब एक...

रेल प्रशासन ने आदित्यपुर में शुरू की डीप बोरिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे कॉलोनी में एक माह से कायम जल संकट के समाधान के लिए रेलवे ने पहल शुरू कर दी है। स्थानीय पार्षद पांडी मुखी के नेतृत्व में रेलकर्मियों के परिवार के लोगों ने गुरुवार को उग्र आंदोलन किया था। करीब एक घंटे तक हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल ट्रैक को जामकर प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और शुक्रवार को रेलवे कॉलोनी में दो डीप बोरिंग की स्थापना शुरू कर दी गयी। इस मामले को आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने दो दिनों से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। गुरुवार को लोगों का आंदोलन उग्र हो गया, जिसका परिणाम रहा कि वर्षों से व्याप्त जल संकट के निदान का काम शुरू कर दिया गया। वहीं, वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जुस्को से भी पेयजलापूर्ति करायी जा रही है। इधर, शुक्रवार शाम रेलवे द्वारा करायी जा रही डीप बोरिंग के विरोध में गांधीनगर के लोगों ने प्रदर्शन किया। दर्जनों लोग डीप बोरिंग का काम इसलिए रोकवाने पहुंच गये कि उनकी बस्ती में पानी की समस्या हो जाएगी। हालांकि, विरोध की सूचना में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। टाटानगर से जीआरपी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक बस्तिवासियों और पुलिस के बीच जिच कायम थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें