फोटो गैलरी

Hindi Newsगम्हरिया में फर्जी दस्तावेज पर सिम बेचने का आरोपी गिरफ्तार

गम्हरिया में फर्जी दस्तावेज पर सिम बेचने का आरोपी गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज देकर सिम लेकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मोबाइल दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस सिम से कुख्यात बदमाश विमल डे के नाम पर एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गयी थी।...

गम्हरिया में फर्जी दस्तावेज पर सिम बेचने का आरोपी गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्जी दस्तावेज देकर सिम लेकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मोबाइल दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस सिम से कुख्यात बदमाश विमल डे के नाम पर एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गयी थी। गम्हरिया थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा ने बताया कि पहचान चोरी कर व जाली दस्तावेज तैयार कर सिम उपलब्ध कराने और उस सिम से रंगदारी मांगने के मामले में सहाय कम्युनिकेशन के संचालक नन्द किशोर सहाय को गिरफ्तार कर लिया गया है। राणा ने बताया कि आदित्यपुर थाना में रंगदारी मांगने को लेकर छोटा गम्हरिया की एक महिला समेत चंदन सिंह हत्याकांड के आरोपी विमल डे के खिलाफ एक व्यवसायी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आयी कि जिस सिम का उपयोग रंगदारी मांगने में किया गया, वह महिला के फर्जी दस्तावेज के आधार पर उपलब्ध कराया गया था। उक्त महिला द्वारा गम्हरिया थाना में सहाय कम्युनिकेशन के संचालक व रंगदारी मांगने वाला विमल डे के खिलाफ पहचान चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें