फोटो गैलरी

Hindi Newsआदित्यपुर में 150 मकान पर चलेगा बुलडोजर

आदित्यपुर में 150 मकान पर चलेगा बुलडोजर

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत फेज-8, गम्हरिया थाना के पीछे स्थित आयडा की अतिक्रमित जमीन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चार मई से चलेगा। आयडा द्वारा ई-बिडिंग के माध्यम से भूखंड उद्योग के लिए आवंटित कर...

आदित्यपुर में 150 मकान पर चलेगा बुलडोजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत फेज-8, गम्हरिया थाना के पीछे स्थित आयडा की अतिक्रमित जमीन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चार मई से चलेगा। आयडा द्वारा ई-बिडिंग के माध्यम से भूखंड उद्योग के लिए आवंटित कर दिया है। वहीं, उद्योगपतियों को इसका दखल दिलाने से पूर्व अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। करीब 10 वर्ष पहले उद्योग के लिए सरकारी भूमि को आयडा को हस्तांतरित किया गया था। वर्तमान में इस भूखंड पर 150 घरों वाली बस्तियां बस गई हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर आयडा द्वारा लोगों को नोटिस दिया जा रहा है। वहीं चार मई से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। उक्त स्थल पर आयडा की 38 एकड़ भूमि है। इसमें 18 एकड़ भूमि पर आधारभूत संरचना को विकसित करना है। इस स्थान पर 35 कंपनियों की स्थापना होगी। आयडा के इस भूखंड को 10 साल पहले अतिक्रमण किया जा चुका है। वर्तमान में 150 मकान वहां स्थापित हैं। आयडा ने तमाम लोगों को नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि, इससे पूर्व भी अतिक्रमण मुक्त कराने का आयडा का प्रयास नाकाम रहा है। मौजा शंकरपुर, थाना नंबर 49 के 21 लोगों को नोटिस दिया गया है। वहीं मौजा हथियाडीह थाना नंबर 60 तथा मौजा भाटिया, थाना संख्या 127 अंतर्गत 109 व्यक्तियों की सूची तैयार की गयी है। एसडीओ कार्यालय ने गम्हरिया सीओ को पत्र लिखकर 48 घंटे में कार्रवाई के आदेश दिये हैं। इस संबंध में सीओ कामिनी कौशल लकड़ा ने कहा कि आदेश प्राप्त हुआ है। अतिक्रमित लोगों की सूची बनाकर नोटिस दिया जा रहा है। चार मई से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें