फोटो गैलरी

Hindi Newsआजमगढ से बनारस और गोरखपुर के लिए बिछेगी रेल लाइन

आजमगढ से बनारस और गोरखपुर के लिए बिछेगी रेल लाइन

वाराणसी से गोरखपुर वाया आजमगढ (लालगंज मुबारकपुर) दोहरीघाट नई रेल लाइन पर जल्द काम शुरू होगा। मानसून खत्म होते ही इसका सर्वे शुरू कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए बकायदा 30 लाख का प्राथमिक बजट...

आजमगढ से बनारस और गोरखपुर के लिए बिछेगी रेल लाइन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 28 May 2016 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी से गोरखपुर वाया आजमगढ (लालगंज मुबारकपुर) दोहरीघाट नई रेल लाइन पर जल्द काम शुरू होगा। मानसून खत्म होते ही इसका सर्वे शुरू कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए बकायदा 30 लाख का प्राथमिक बजट भी मंजूर कर दिया है। चार महीने में सर्वे का काम पूरा होते ही 200 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन का निर्माण होने लगेगा।

फिलहाल आजमगढ से बनारस एवं आजमगढ़ से गोरखपुर के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है। आजमगढ से बनारस की याञा के लिए जनपद के लोग बसों पर ही निर्भर हैं। ट्रेन से जाने के लिए आजमगढ से बनारस वाया मऊ यात्री बनारस पहुंचते हैं। वहीं गोरखपुर के लिए भी वाया मऊ जाना होता है। नई रेल लाइन बन जाने से जनपद के यात्रियों के लिए बनारस व गोरखपुर की यात्रा सुखद एवं सस्ती हो जाएगी। लालगंज से भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने बताया कि मानसून बाद शुरू सर्वे लगभग चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें