फोटो गैलरी

Hindi Newsजौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने मार्बल व्यवसायी से 10 लाख छीने

जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने मार्बल व्यवसायी से 10 लाख छीने

जौनपुर शहर के बीच हौसलाबुलन्द बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को दिन दहाड़े मार्बल व्यवसायी से 10 लाख रुपये छीन लिया। पीड़ितों ने शोर मचाते हुए गोमती शास्त्रीय पुल तक उनका पीछा किया लेकिन वे भाग निकले।...

जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने मार्बल व्यवसायी से 10 लाख छीने
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर शहर के बीच हौसलाबुलन्द बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को दिन दहाड़े मार्बल व्यवसायी से 10 लाख रुपये छीन लिया। पीड़ितों ने शोर मचाते हुए गोमती शास्त्रीय पुल तक उनका पीछा किया लेकिन वे भाग निकले। पीड़ित यह पैसा एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

जौनपुर शहर के बीच हौसलाबुलन्द बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को दिन दहाड़े मार्बल व्यवसायी से 10 लाख रुपये छीन लिया। पीड़ितों ने शोर मचाते हुए गोमती शास्त्रीय पुल तक उनका पीछा किया लेकिन वे भाग निकले। पीड़ित यह पैसा एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

मछलीशहर में मार्बल के व्यवसायी राकेश जायसवाल अपनी निजी कार से 10 लाख रुपये जमा करने वाजिदपुर तिराहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक में पहुंचे। वहां पर उन्होंने काउण्टर पर पैसा दे दिया। बैंक के एकाउण्टेंट ने बताया कि इतना पैसा सिर्फ करेन्ट एकाउण्ट में जमा हो सकता है। इसबीच राकेश जायसवाल के सहयोगी धर्मेन्द्र सिंह आईसीआईसीआई बैंक पहुंच गये।

पीड़ितों ने गुजरात स्थित डाल्फिन फैक्ट्री में सम्पर्क किया। फैक्ट्री वालों में एचडीएफसी बैंक का करेण्ट एकाउण्ट दिया। राकेश ने कार को आईसीआईसीआई बैंक परिसर में ही छोड़ दी और वहां से एक बजे धर्मेन्द्र सिंह की बाइक से जेसीज चौराहा स्थित एचडीएफसी बैंक पैसा करने के लिए निकले। बाइक धर्मेन्द्र चला रहे थे और राकेश जायसवाल पैसा वाला बैग लिये बैठे हुए थे। जब वे जेसीज चौराहे से 100 मीटर पहले स्थित एक एजेन्सी के पास पहुंचे तभी पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश उनका पीछा करते हुए चलती बाइक से फुर्ती दिखाते हुए राकेश से बैग छीन लिया और जेसीज होते हुए आजमगढ़ की ओर भागे। अचानक घटना से चकित पीड़ितों ने बदमाशों को पीछा किया लेकिन पल्सर बाइक उनकी आंख से ओझल हो गयी। पीड़ित सिपाह चौकी पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

चौकी प्रभारी पीड़ितों को लेकर जेसीज के पास पहुंचे और वाहनों की चेकिंग करने लगे। सूचना मिलते ही एसओ लाइन बाजार विश्वनाथ यादव पहुंच गये। उन्होंने पीड़ितों से पूछताछ की और घटना स्थल को देखा। अभी तक बदमाशों का कोई पता नहीं चला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें