फोटो गैलरी

Hindi Newsचंदौली के निर्यातकों को नहीं जाना होगा कानपुर, बनारस से मिलेगा निर्यात लाइसेंस

चंदौली के निर्यातकों को नहीं जाना होगा कानपुर, बनारस से मिलेगा निर्यात लाइसेंस

वाणिज्य मंत्रालय ने चंदौली के निर्यातकों को बनारस विदेश व्यापार कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। इससे उन्हें कानपुर कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इस फैसले से  रामनगर औद्योगिक क्षेत्रों और...

चंदौली के निर्यातकों को नहीं जाना होगा कानपुर, बनारस से मिलेगा निर्यात लाइसेंस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 25 Jun 2016 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

वाणिज्य मंत्रालय ने चंदौली के निर्यातकों को बनारस विदेश व्यापार कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। इससे उन्हें कानपुर कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इस फैसले से  रामनगर औद्योगिक क्षेत्रों और चंदौली के सैकड़ों निर्यातकों को राहत मिलेगी। लाइसेंस जारी कराने से लेकर सामान संबंधित देश तक पहुंचने तक कई कामों के लिए निर्यातकों को कानपुर जाना होता था। पिछले साल ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद भी निर्यातकों की परेशानी कम नहीं हुई और छोटे-छोटे कार्यों के लिए उन्हें वहां जाना पड़ता। सरकार की नीतियों और योजनाओं का फायदा लेने और शिपिंग बिलों से जुड़े मामलों के कारण निर्यातकों को अक्सर विदेश व्यापार विभाग जाना पड़ता है। उप महानिदेशक विदेश व्यापार विभाग अमित कुमार ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय की अनुमति के बाद निर्यातक तत्काल इसका लाभ ले सकते हैं। चंदौली 17वें जिले के रूप में शामिल किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें