फोटो गैलरी

Hindi Newsउन्नाव में सर्राफ की दुकान से बीस लाख की चोरी

उन्नाव में सर्राफ की दुकान से बीस लाख की चोरी

ज्वैलरी दुकान की छत का जाल तोड़ सीढ़ी लगाकर घुसे चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए के जेवरात व नगदी पार कर दी। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने से दुकानदार देर से दुकान पहुंचा और दुकान खोलकर अंदर गया तो अंदर का...

उन्नाव में सर्राफ की दुकान से बीस लाख की चोरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Oct 2016 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्वैलरी दुकान की छत का जाल तोड़ सीढ़ी लगाकर घुसे चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए के जेवरात व नगदी पार कर दी। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने से दुकानदार देर से दुकान पहुंचा और दुकान खोलकर अंदर गया तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान क्षेत्र को प्रतिबंधित कर डॉग स्कवायड और फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर बारीकी से जांच पड़ताल की। डॉग स्कवायड दुकान के पीछे जाकर कुछ दूरी पर ठहर गया और कोई सुराग नहीं लगा सका। शहर का पॉश इलाका कहे जाने वाले आवास विकास कॉलोनी के सी ब्लॉक स्थित लक्ष्मी जेवर कोठी नामक ज्वैलरी की दुकान नरेश शर्मा के बेटे आकाश और आशीष देखते हैं। नरेश के दो अन्य बेटे आनंद और निशांत पिता के कामों में सहयोग करते हैं। जबकि दुकान के पास ही कुछ दूरी पर नरेश शर्मा का मकान भी हैं। उनका पूरा परिवार उसी मकान में रहता है। सोमवार की देर रात आकाश दुकान बंद कर घर चले गए थे। शहर में मंगलवार की साप्ताहिक बंदी होती है। जिसकी वजह से मंगलवार को आकाश देर से दुकान खोलने पहुंचे थे। दुकान खोलकर जब आकाश अंदर गए तो दुकान के शोरूम में लगी सारी ज्वैलरी गायब थी और सारे ज्वैलरी बॉक्स काउंटर पर बिखरे पड़े थे। छत का जाल तोड़कर चोर दुकान के अंदर पहुंचने के बाद लाखों रुपए की जेवरात और नगदी उठा ले गए। दुकान के बाहर चैनल व दरवाजे में ताले लटकते रहे। दुकान का सारा सामान गायब था और रखी तिजोरी भी कटी हुई थी। पीड़ित ने आनन फानन 100 नंबर डायल कर पुलिस को अवगत कराया। दो घंटे बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दुकान क्षेत्र को प्रतिबंधित करते हुए डॉग स्कवायड और फील्ड यूनिट टीम को बुलवाया। टीम के कर्मियों ने बारीकी से घटनास्थल की जांच पड़ताल की। डॉग स्कवायड भी दुकान के बाहर निकलने के बाद पीछे तक गया और दुकान के पीछे जाकर कुछ दूरी पर ठहर गया। जिससे घटना के बारे में कोई अहम सुराग पुलिस नहीं लगा सकी और जांच पड़ताल के बाद वापस लौट गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें