फोटो गैलरी

Hindi Newsसोनभद्र के बीजपुर का पीएचसी वीरान

सोनभद्र के बीजपुर का पीएचसी वीरान

लोहिया समग्र गांव जरहा(चेतवा) में पांच साल से बन कर तैयार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इस भवन की देखरेख के लिए किसी की तैनाती न किए जाने के कारण अब यहां के दरवाजे और...

सोनभद्र के बीजपुर का पीएचसी वीरान
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 03:56 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहिया समग्र गांव जरहा(चेतवा) में पांच साल से बन कर तैयार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इस भवन की देखरेख के लिए किसी की तैनाती न किए जाने के कारण अब यहां के दरवाजे और खिड़कियों तक को लोग तोड़ कर ले गए हैं। पूरे परिसर में चारों ओर बड़ी-बड़ी झाड़ियां तक उग गई हैं। ग्राम प्रधान जरहा श्रीराम बियार, ग्राम प्रधान लीलाडेवा श्याम कार्तिक जायसवाल, अंजानी ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी, नेमना ग्राम प्रधान सीताराम, ग्राम प्रधान पिंडारी धीरेन्द्र जायसवाल, आनंद जायसवाल, संतोष शर्मा व अन्य लोगो ने बताया की जरहा ग्राम पंचायत में सेंदुर, महरिकला, झीलो, खमरिया, नेमना, महुली व अन्य गावों के लोगों को इलाज के लिए 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय कर के बीजपुर, म्योरपुर और बभनी सीएचसी जाना पड़ता है। उक्त ग्राम प्रधानों ने जिलधिकारी को पत्र लिख कर जरहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को शुरू करवाने का अनरोध किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें