फोटो गैलरी

Hindi Newsएमओ ने डीलर के विरुद्ध दर्ज करायी एफआईआर

एमओ ने डीलर के विरुद्ध दर्ज करायी एफआईआर

एसडीओ केडी प्रौज्जवल के निर्देश पर एमओ जगदीश मिश्र ने अंजना पंचायत अंतर्गत फुलहारा गांव के जनवितरण प्रणाली के डीलर भारत भूषण शर्मा पर एफआईआर दर्ज करायी है। ज्ञात हो कि डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर...

एमओ ने डीलर के विरुद्ध दर्ज करायी एफआईआर
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 17 Jan 2017 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

एसडीओ केडी प्रौज्जवल के निर्देश पर एमओ जगदीश मिश्र ने अंजना पंचायत अंतर्गत फुलहारा गांव के जनवितरण प्रणाली के डीलर भारत भूषण शर्मा पर एफआईआर दर्ज करायी है।

ज्ञात हो कि डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता श्री किशोर एवं पूसा के आपूर्ति निरीक्षक प्रभात कुमार के संयुक्त जांच दल ने फुलहारा के भारत भूषण शर्मा की जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच की थी। इसमें उन्होंने कई अनियमितता पायी थी। दर्जन भर लाभुकों से पूछताछ भी जिसमें लाभुकों ने शिकायत की पुष्टि की थी।

जांच में कम वजन में खाद्यान्न देने सहित अन्य आरोपों को सही पाये गये थे। उसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रतिवेदन डीएम को सौंपा। एसडीओ के आदेश पर एमओ ने कल्याणपुर थाना में डीलर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी। वहीं जांच टीम ने अंजना पैक्स की चल रही दुकान का भी जांच की, जिसमें दुकान के बाहर सूचना पट्ट नहीं पाया। सभी का कार्ड और कूपन डीलर द्वारा एक साथ लेना एवं निर्धारित दर से अधिक राशि लाभुकों से लेने के आरोप को सत्य पाया। थानाध्यक्ष अमजद अली ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें