फोटो गैलरी

Hindi Newsचाकू लगने के कारण ही हुई मुन्ना की मौत

चाकू लगने के कारण ही हुई मुन्ना की मौत

पान दुकानदार मुन्ना दास की मौत जहर से नही बल्कि चाकू गोदने से अत्यधिक रक्तश्र्राव होने के कारण हुई थी। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद इसका खुलासा हो गया है। इसके साथ ही हत्या करने को लेकर हो रही तरह-...

चाकू लगने के कारण ही हुई मुन्ना की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 01:24 PM
ऐप पर पढ़ें

पान दुकानदार मुन्ना दास की मौत जहर से नही बल्कि चाकू गोदने से अत्यधिक रक्तश्र्राव होने के कारण हुई थी। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद इसका खुलासा हो गया है। इसके साथ ही हत्या करने को लेकर हो रही तरह- तरह की चर्चाओं पर भी विराम लग गया है। दरअसल हत्या के दूसरे दिन घटना स्थल पर मिला मैंगो फ्रूटी का एक छोटा बोतल मिली थी, जिसका मुंह काला पड़ा हुआ था। बोतल के अन्दर बचे तरल अवशेष से जहर जैसी गंध आ रही थी। तभी से जहर देकर बेहोश कर चाकू गोदन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। बतातें चले कि विगत 28 फरवरी को धमदाहा बाजार से रात्री 8 बजे पान दुकान बंद कर घर जा रहे धमदाहा दक्षिण टोल बजरंगबली स्थान निवासी मुन्ना दास को अपराधियों ने मकई खेत में चाकू गोद कर जख्मी कर दिया था। बेहोश मुन्ना पुलिस को जख्मी हालत में मधु नर्सिग होम के आगे सड़क किनारे मिला था। प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णियां में उसकी मौत हो गयी थी। मृतक मुन्ना के भाई पप्पू दास ने कमिटी की बकाया राशी 18 हजार रूपये नही देने के कारण हत्या करने का अरोप लगाते हुए धमदाहा बाजार के ही 6 दुकानदार पर मामला दर्ज कराया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें