फोटो गैलरी

Hindi Newsरसोई गैस के लाईन खड़े बुजुर्ग धक्का लगने से घायल हो गए

रसोई गैस के लाईन खड़े बुजुर्ग धक्का लगने से घायल हो गए

रसोई गैस लेने के लिए लाईन में खड़े एक बुजुर्ग धक्का लगने से गिरकर घायल हो गए। गैस की भाड़ी किल्लत को लेकर अनुमंडल मुख्यालय स्थित शिव गैस एजेंसी धमदाहा में लम्बी कतार में लगे उपभोक्ताओं सिलीन्डर लेने...

रसोई गैस के लाईन खड़े बुजुर्ग धक्का लगने से घायल हो गए
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 01:12 PM
ऐप पर पढ़ें

रसोई गैस लेने के लिए लाईन में खड़े एक बुजुर्ग धक्का लगने से गिरकर घायल हो गए। गैस की भाड़ी किल्लत को लेकर अनुमंडल मुख्यालय स्थित शिव गैस एजेंसी धमदाहा में लम्बी कतार में लगे उपभोक्ताओं सिलीन्डर लेने के लिए घंटों खड़ा रहना पड़ा। बतातें चले कि विगत कई माह से उपभोक्ताओं की लम्बी कतार गैस गोदाम के बाहर आम देखी जा रही है। रविवार को गैस गोदाम के बाहर उपभोक्ताओं की भीड़ को देख कर गैस आपूर्ती का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। गोदाम के बाहर खड़े दर्जनों उपभोक्ताओं ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि प्रबंधन की मनमानी के वजह से लोगों को परेशान हो रहे हैं। जबकि अनुमंडल के अन्य गैस एजेन्सी में इस तरह की भीड़ कभी नही रहती है। बतातें चले कि शिव गैस एजेन्सी अनुमंडल का सबसे पुराना है। इसलिए अनुमंडल के दुर- दराज गांव के उपभोक्ताओं का भी यहां कनेक्शन है। इस संबंध एजेन्सी प्रबंधन ने बताया कि उन्हे बुजुर्ग के घायल होने की जानकारी नही है। हलदिया से आपूर्ती कम आने के वजह से परेशानी हो रही है। जबकि अन्य एजेंसी का आपूर्ती अन्यत्र से होती है। आपूर्ती सेंटर से जल्द ही आपूर्ती समान्य होने का आश्वासन दिया गया है। एजेन्सी से उपभोक्ताओं सभी तरह की सुविधा दिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें