फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्य सरकार ने सभी विवि के वोकेशनल कोर्स को दी मंजूरी

राज्य सरकार ने सभी विवि के वोकेशनल कोर्स को दी मंजूरी

राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों में वोकेशनल कोर्स को मंजूरी दे दी है। एकबार फिर इन कोर्सों के लिए सिर्फ एक सत्र 2016-17 की ही मंजूरी मिली है। इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस बाबत अपर...

राज्य सरकार ने सभी विवि के वोकेशनल कोर्स को दी मंजूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों में वोकेशनल कोर्स को मंजूरी दे दी है। एकबार फिर इन कोर्सों के लिए सिर्फ एक सत्र 2016-17 की ही मंजूरी मिली है। इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस बाबत अपर सचिव के सेंथिल कुमार के माध्यम से पत्र जारी किया गया है। अगले सत्र 2017-18 में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए पहले ही सभी विवि अपने कॉलेजों व संस्थानों के वोकेशनल कोर्सों की रिपोर्ट तीन माह के अंदर भेज दें, ऐसी हिदायत भी दी गई है। पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी व्यवसायिक पाठ्यक्रम की आधारभूत सुविधा, शिक्षकों की संख्या और सीटों की संख्या विवि उपलब्ध कराए, ताकि अगले सत्र में स्थायी रूप से सीटों की संख्या तय हो सके। अगर समय पर विवि की रिपोर्ट नहीं मिली तो सरकार सीट निर्धारित नहीं करेगी। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। वोकेशनल कोर्स की मंजूरी नहीं मिलने से मामला फंसा हुआ था। खासकर मगध विवि के कॉलेजों में फॉर्म तो मिल रहे थे पर दाखिला नहीं लिया गया था। इसकी वजह से विश्वविद्यालय से एफलिएटेड कॉलेजों की जान अटकी हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें