फोटो गैलरी

Hindi Newsमतदाता सूची को लेकर हुई बैठक में नहीं आए दो दर्जन बीएलओ

मतदाता सूची को लेकर हुई बैठक में नहीं आए दो दर्जन बीएलओ

मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने को लेकर बीएलओ की सोमवार को बैठक हुई। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, गुलजारबाग में बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने की। बैठक में पटना साहिब विधानसभा...

मतदाता सूची को लेकर हुई बैठक में नहीं आए दो दर्जन बीएलओ
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 26 Sep 2016 10:28 PM
ऐप पर पढ़ें

मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने को लेकर बीएलओ की सोमवार को बैठक हुई। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, गुलजारबाग में बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने की। बैठक में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या एक से लेकर 100 तक के बीएलओ को शामिल होना था। मगर दो दर्जन बीएलओ बैठक में शामिल नहीं हुए। सभी अनुपस्थित बीएलओ पर कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया गया है।

बैठक में सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि एक अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिए जाए। मंगलवार को बूथ संख्या 101 से लेकर 200 व बुधवार को बूथ संख्या 201 से लेकर 302 तक के सभी बीएलओ शामिल होंगे। बैठक में निर्वाचन शाखा के संजय कुमार चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार ने सभी बीएलओ को आवेदन पत्र की प्रतियां उपलब्ध कराते हुए कई टिप्स बताए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें