फोटो गैलरी

Hindi News23 आईपीएस अफसरों ने नहीं भेजा सेल्फ अप्रेजल

23 आईपीएस अफसरों ने नहीं भेजा सेल्फ अप्रेजल

बिहार कैडर के करीब दो दर्जन आईपीएस अफसरों ने अबतक अपना सेल्फ अप्रेजल भरकर रिपोर्टिंग अफसर को नहीं भेजा है। वर्ष 2015-16 के लिए सेल्फ अप्रेजल जुलाई तक भरने को कहा गया था। पर अभी तक 23 अफसरों ने ऐसा...

23 आईपीएस अफसरों ने नहीं भेजा सेल्फ अप्रेजल
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार कैडर के करीब दो दर्जन आईपीएस अफसरों ने अबतक अपना सेल्फ अप्रेजल भरकर रिपोर्टिंग अफसर को नहीं भेजा है। वर्ष 2015-16 के लिए सेल्फ अप्रेजल जुलाई तक भरने को कहा गया था। पर अभी तक 23 अफसरों ने ऐसा नहीं किया है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा अप्रेजल के मामले रिपोर्टिंग अफसर के पास लंबित पड़े हैं।

भारत सरकार की वेबसाइट पर आईएएस और आईपीएस अफसरों का कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन (पीएआर) ऑनलाइन होता है। इसके लिए विशेष वेबसाइट बनाई गई है। अफसरों को पहले इसपर सेल्फ अप्रेजल ऑनलाइन भरकर रिपोर्टिंग अफसर को भेजना है। आईपीएस के लिए ऑनलाइन पीएआर की व्यवस्था वर्ष 2015-16 से ही शुरू की गई है। केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश के तहत सेल्फ अप्रेजल जुलाई के आखिर तक रिपोर्टिंग अफसर को भेजना था। वहीं 31 दिसम्बर तक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन का कार्य पूरा कर लिया जाना है।

सूत्रों के मुताबिक 22 सितम्बर तक 23 आईपीएस अफसरों ने सेल्फ अप्रेजल नहीं भेजा था। वहीं ऑनलाइन पीएआर भरने की व्यवस्था के तहत 17 आईपीएस अफसरों के अप्रेजल रिपोर्टिंग अफसर के पास लंबित पड़े हैं।

इन अफसरों ने नहीं भेजा सेल्फ अप्रेजल

अवधेश कुमार शर्मा, चंद्रिका प्रसाद, दया शंकर, धीरज कुमार, गरिमा मल्लिक, गौरभ मंगला, एचएस त्रिवेदी, कार्तिकेय शर्मा, मो. मंसूर अहमद, एम सुनील कुमार नायक, निधि रानी, पीएन राय, परेश सक्सेना, पी कन्नण, पुष्कर आनंद, राकेश कुमार, संतोष कुमार, एसपी चौधरी, एस प्रेमलथा, सुधीर कुमार (डीआईजी), सुधीर कुमार (कमांडेंट), विपिन कुमार जैन और विवेकानंद।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें