फोटो गैलरी

Hindi Newsइंडिया ओपन में लगेगा स्पीड ट्रैकर

इंडिया ओपन में लगेगा स्पीड ट्रैकर

शॉट की तेजी मापने वाली प्रणाली यानि स्पीड ट्रैकर कल से योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन में काम करना शुरू कर देगा। यह पहला बैडमिंटन टूर्नामेंट होगा जिसमें ट्रैकर से शॉट या सर्विस की गति को सीधे दिखाया...

इंडिया ओपन में लगेगा स्पीड ट्रैकर
एजेंसीFri, 27 Mar 2015 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

शॉट की तेजी मापने वाली प्रणाली यानि स्पीड ट्रैकर कल से योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन में काम करना शुरू कर देगा।

यह पहला बैडमिंटन टूर्नामेंट होगा जिसमें ट्रैकर से शॉट या सर्विस की गति को सीधे दिखाया जाएगा। इसे हाक आई इनोवेशन ने तैयार किया है। इससे पहले पांच टूर्नामेंट में इसका परीक्षण किया गया था।

पुरूष मैचों में स्मैश की गति 340 से 360 किमी प्रतिघंटा होती है जिससे बैडमिंटन सबसे तेज रैकेट खेल ही नहीं बल्कि संभवत: दुनिया का सबसे तेज खेल भी बन जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें