फोटो गैलरी

Hindi Newsतैराकी : विश्व चैम्पियनशिप आज से, भारतीय खिलाड़ी तैयार

तैराकी : विश्व चैम्पियनशिप आज से, भारतीय खिलाड़ी तैयार

विश्व तैराकी चैम्पियनशिप शुक्रवार से यहां शुरू हो रही है। भारतीय तैराक इस आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बार विश्व चैम्पियनशिप में भारत की ओर से संदीप सेजवाल, एरन डीसूजा, वीरधवल खड़े, सौरव...

तैराकी : विश्व चैम्पियनशिप आज से, भारतीय खिलाड़ी तैयार
एजेंसीFri, 24 Jul 2015 11:56 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व तैराकी चैम्पियनशिप शुक्रवार से यहां शुरू हो रही है। भारतीय तैराक इस आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इस बार विश्व चैम्पियनशिप में भारत की ओर से संदीप सेजवाल, एरन डीसूजा, वीरधवल खड़े, सौरव सांगवेकर और साजन प्रकाश हिस्सा ले रहे हैं।

विश्व चैम्पियनशिप नौ अगस्त तक चलेगी और इसे रियो ओलम्पिक-2016 से पहले अभ्यास के लिए अहम माना जा रहा है।

इसकी छह स्पर्धाओं में दुनिया के 186 देशों के 2,500 तैराकों के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है। विश्व तैराकी चैम्पियनशिप में यह रिकॉर्ड हिस्सेदारी होगी।

विश्व चैम्पियनशिप में तैराक जिन छह स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे उनमें तैराकी, लयबद्ध तैराकी, डाइविंग, हाई डाइविंग, वॉटर पोलो और ओपन वॉटर तैराकी शामिल है।

विश्व तैराकी चैम्पियनशिप के लिए कजान फुटबॉल स्टेडियम में ही दो ओलम्पिक के आकार के स्विमिंग पूल निर्मित किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें