फोटो गैलरी

Hindi Newsकोरियाई स्कूली छात्र ने ओलंपिक चैंपियन को हराकर जीता स्वर्ण

कोरियाई स्कूली छात्र ने ओलंपिक चैंपियन को हराकर जीता स्वर्ण

मेजबान दक्षिण कोरिया के 17 वर्षीय स्कूली छात्र किम चिओंग योंग ने ओलंपिक और विश्व चैंपियन जिन जोंग ओह को हराकर रविवार को यहां निशानेबाजी में दस मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत...

कोरियाई स्कूली छात्र ने ओलंपिक चैंपियन को हराकर जीता स्वर्ण
एजेंसीSun, 21 Sep 2014 01:18 PM
ऐप पर पढ़ें

मेजबान दक्षिण कोरिया के 17 वर्षीय स्कूली छात्र किम चिओंग योंग ने ओलंपिक और विश्व चैंपियन जिन जोंग ओह को हराकर रविवार को यहां निशानेबाजी में दस मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया।
       
किम के हीरो रहे जिन जोंग ओह तीसरे स्थान पर रहे जबकि चीन के पैंग वेई दूसरे स्थान पर रहे। सोल के एक हाई स्कूल के छात्र किम ने 201.2 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया जबकि पैंग ने 199.3 अंक के साथ रजत और जिन ने 179.3 अंक के साथ कांसा जीता। भारत के जीतू राय इस स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे।
        
युवा निशानेबाज किम पहली बार प्रेस सम्मेलन को सम्बोधित करते वक्त भी हिचकिचा रहे थे। किम ने कहा कि मेरे हीरो जिन वहां थे तो मैं जानता था कि यह आसान नहीं होगा। मुझे अपने खेल पर विश्वास था। एशियाई खेलों में जीतना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। यह मेरे देशवासियों के प्यार का परिणाम है।
       
वहीं जिन ने कहा कि वह स्वर्ण पदक न जीत पाने से निराशा है लेकिन अपने हमवतन किम के लिए काफी खुश है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें