फोटो गैलरी

Hindi Newsरोमानियाई ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष का इस्तीफा

रोमानियाई ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष का इस्तीफा

रोमानिया की ओलम्पिक एवं खेल समिति (सीओएसआर) के प्रमुख ओक्टावियन मोरारियू ने मंगलावर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मोरारियू ने अपने बयान में कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय...

रोमानियाई ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष का इस्तीफा
एजेंसीWed, 16 Apr 2014 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रोमानिया की ओलम्पिक एवं खेल समिति (सीओएसआर) के प्रमुख ओक्टावियन मोरारियू ने मंगलावर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मोरारियू ने अपने बयान में कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) और यूरोपीयन रग्बी संघ में अपनी बढ़ती भूमिकाओं को देखते हुए अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं।

बकौल मोरारियू, ‘‘मैंने सीओएसआर का 10 साल तक नेतृत्व किया। मैं समझता हूं कि मैं अच्छा नेतृत्वकर्ता रहा हूं। मेरी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं और अब मुझे किसी और को सीओएसआर का काम सौंपना होगा।’’

‘‘मैंने बहुत संवेदनशीलता से इस संगठन का काम किया है और इसे आगे बढ़ाने के लिए किसी ऐसे संवेदनशील व्यक्ति की जरूरत है जो उतनी ही गम्भीरता से यह जिम्मेदारी ले।’’

मोरारियू वर्ष 2004 से ही सीओएसआर के प्रमुख रहे हैं। यह पद सम्भालने से पहले वह रोमानियाई रग्बी महासंघ के अध्यक्ष हुआ करते थे। वह इन दिनों आईओसी के प्रमुख थॉमस बाक के करीबी हैं और संगठन में कई अहम पदों पर कार्यरत हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें