फोटो गैलरी

Hindi Newsगूगल पर सर्वाधिक सर्च किए गए रॉड्रिग्ज

गूगल पर सर्वाधिक सर्च किए गए रॉड्रिग्ज

कोलंबिया के फुटबाल स्टार जेम्स रॉड्रिग्ज इस साल गूगल पर सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी रहे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोलंबिया के स्थानीय समाचारपत्र ‘क्यूबाडिबेट’ के हवाले से यह...

गूगल पर सर्वाधिक सर्च किए गए रॉड्रिग्ज
एजेंसीMon, 22 Dec 2014 02:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलंबिया के फुटबाल स्टार जेम्स रॉड्रिग्ज इस साल गूगल पर सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी रहे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोलंबिया के स्थानीय समाचारपत्र ‘क्यूबाडिबेट’ के हवाले से यह जानकारी दी। ब्राजील में हुए विश्व कप-2०14 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रॉड्रिगेज इसी वर्ष स्पेन के अग्रणी क्लब रियल मेड्रिड से जुडम्े।

रॉड्रिग्ज इस साल कोलंबिया के ‘मैन ऑफ इयर’ भी चुने गए। कई दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी जैसे अर्जेंटीनी लियोनल मेसी, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ब्राजील के नेमार, मेक्सिको के गोलकीपर गुलेरमो ओकोआ तथा उरुग्वे के लुइस सुआरेज भी इंटरनेट पर सर्च के मामले में उनसे पीछे रह गए।

गौरतलब है कि रॉड्रिग्ज ब्राजील विश्व कप में गोल्डन बूट अवॉर्ड के भी विजेता बने थे।

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में फॉर्मूला वन चालक माइकल शुमाकर और वेल्श के फुटबॉल खिलाड़ी गारेथ बेल भी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें