फोटो गैलरी

Hindi Newsमहिला स्क्वैश टीम का पदक जीतना तय

महिला स्क्वैश टीम का पदक जीतना तय

भारतीय स्क्वैश खिलाड़ियों ने मौजूदा एशियाई खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और अब महिला टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर एक और पदक सुनिश्चित कर दिया है। जोशना चिनप्पा ने...

महिला स्क्वैश टीम का पदक जीतना तय
एजेंसीFri, 26 Sep 2014 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्क्वैश खिलाड़ियों ने मौजूदा एशियाई खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और अब महिला टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर एक और पदक सुनिश्चित कर दिया है। जोशना चिनप्पा ने पहले मुकाबले में यूनोक पार्क को 34 मिनट में 11-6, 13-11, 11-8 से मात दी।
   
वहीं दीपिका पल्लीकल ने सुनमी सोंग को 11-4, 11-5, 8-11, 11-5 से हराया। अनाका अलांकामोनी को कोर्ट पर उतरने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
    
पुरुष एकल में सौरव घोषाल भारत को एशियाई खेलों में स्क्वैश में पहला रजत पदक दिला चुके हैं। वहीं दीपिका ने महिला एकल में कांस्य पदक जीता। भारतीय पुरुष टीम भी पदक की दावेदार है जिसे आज सेमीफाइनल में कुवैत से खेलना है।
    
सेमीफाइनल में पहुंचने पर ही दोनों टीमों का कांस्य तो पक्का हो गया जो चार साल पहले उन्होंने ग्वांग्क्षू में भी जीता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें