फोटो गैलरी

Hindi Newsसोनी के खिलाफ पेशेवर कॅरियर का आगाज़ करेंगे विजेंदर

सोनी के खिलाफ पेशेवर कॅरियर का आगाज़ करेंगे विजेंदर

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह अगले महीने 10 अक्टूबर को मैनचेस्टर में अपने पेशेवर कॅरियर का आगाज सोनी व्हाइटिंग के खिलाफ मुकाबले से...

सोनी के खिलाफ पेशेवर कॅरियर का आगाज़ करेंगे विजेंदर
एजेंसीWed, 30 Sep 2015 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह अगले महीने 10 अक्टूबर को मैनचेस्टर में अपने पेशेवर कॅरियर का आगाज सोनी व्हाइटिंग के खिलाफ मुकाबले से करेंगे।
        
इंग्लैंड के मैनचेस्टर एरिना में होने वाले विजेंदर के इस मुकाबले के लिये उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक अपने नाम करने वाले विजेंदर मिडलवेट डिवीजन से अपने पेशेवर कॅरियर की शुरुआत करेंगे और तीन मिनट के चार राउंड खेलेंगे।
      
हरियाणा के भिवानी के रहने वाले 29 वर्षीय विजेंदर पिछले काफी समय से मैनचेस्टर में हैं और कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। जाने माने कोच ली बेयर्ड उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं और उनके साथ जैक कैटरॉल, एड्रियन गोंजालेज़ और जिमी कैली भी बेयर्ड से कोचिंग ले रहे हैं।
        
भारत के सबसे सफल मुक्केबाजों में शुमार विजेंदर ने कहा, 'मेरे पेशेवर कॅरियर की शुरूआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और मैं इसके लिये ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता। मैंने कड़ा अभ्यास किया है और कोच ली बेयर्ड ने मेरा पूरा साथ दिया।'

विजेंदर ने कहा, 'बेयर्ड ने मुझे लेकर काफी मेहनत की। एमेच्योर खिलाड़ी से पेशेवर मुक्केबाजी में जाना बेहद अलग है और बेयर्ड ने मेरे स्टाइल को बदलने में खासा मेहनत की। यह बिल्कुल ऐसा है जैसे मैं अपने कॅरियर की शुरुआत एक बार फिर से कर रहा हूं। एमेच्योर मुक्केबाज के तौर पर मुझे काफी सराहना मिली और अब पेशेवर मुक्केबाज के तौर पर खुद को तैयार करना काफी अच्छा रहा। अभ्यास का समय बेहद उत्साहपूर्ण रहा।'
         
2006 और 2014 में राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक अपने नाम करने वाले विजेंदर ने बताया कि उन्होंने अभ्यास के दौरान अपने खाने-पीने, अभ्यास शेड्यूल, शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयारी समेत पेशेवर मुक्केबाजी की तकनीकों पर काम किया।  
       
व्हाइटिंग से भिडंत को लेकर विजेंदर ने कहा, 'मैं जानता हूं कि मेरा मुकाबला आसान नहीं होगा और व्हाइटिंग जैसे खिलाड़ी को हराना मुश्किल होगा। मैंने सुना है कि वह मुझे मेरे पहले प्रो मुकाबले में हराना चाहते हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि वह मुझे हरा नहीं पाएंगे। मैं पूरी तरह केन्द्रित हूं और जो मुझे करना है, उसी पर मेरा पूरा ध्यान है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें