फोटो गैलरी

Hindi Newsअल्जीरिया फुटबॉल टीम पर लगा प्रतिबंध

अल्जीरिया फुटबॉल टीम पर लगा प्रतिबंध

अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) ने अल्जीरियाई फुटबॉल क्लब जेएस काबिली पर महाद्विपीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से दो वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया। अल्जीरिया पेशेवर फुटबॉल लीग (एलएफपी) ने अपनी...

अल्जीरिया फुटबॉल टीम पर लगा प्रतिबंध
एजेंसीSun, 21 Sep 2014 02:59 PM
ऐप पर पढ़ें

अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) ने अल्जीरियाई फुटबॉल क्लब जेएस काबिली पर महाद्विपीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से दो वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया।

अल्जीरिया पेशेवर फुटबॉल लीग (एलएफपी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 23 अगस्त को टिजी ऊजोऊ स्टेडियम में हुए नाट्कीय घटनाक्रम के बाद यह निर्णय लिया गया। इस मैच में जेएस काबिली के खिलाड़ी एल्बर्ट इबोसे की दर्शकों की तरफ फेंकी गई किसी चीज के सर पर टकराने से मौत हो गई थी।

जेएसके लीग में पिछले वर्ष दूसरे स्थान पर रहा था, इसके बावजूद अब जेएसके सीएएफ द्वारा लगाए गए प्रतिबंद के कारण अफ्रीकी चैम्पियंस लीग-2015 में हिस्सा नहीं ले सकेगा।

इसके अल्जीरियाई फुटबॉल लीग ने भी जेएसके को अपने घरेलू मैदान अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने मौजूदा शेष सत्र के लिए खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें